अंता उपचुनाव : नामांकन के दिन कांग्रेस का जलवा, मगर प्रचार में BJP बदल रही तस्वीर! कहां गायब हैं ‘भाया’ के दिग्गज?

Last Updated:October 31, 2025, 18:20 IST
Anta By Election News: अंता उपचुनाव में बीजेपी ने मदन राठौड़ के नेतृत्व में प्रचार तेज किया है, जबकि कांग्रेस के बड़े नेता गायब हैं. निर्दलीयों की मौजूदगी से मुकाबला रोचक बन गया है.
अंता. विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, अंता का राजनीतिक तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अब मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी मतदाता खुलकर अपनी राय नहीं दे रहे हैं. वे दोनों दलों की रणनीतियों और प्रत्याशियों को बारीकी से तौल रहे हैं. इस बीच आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अंता पहुंच रहे हैं, जिससे बीजेपी के प्रचार अभियान को नया जोश मिलने की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस के बड़े नेता अब तक सक्रिय नहीं दिखे हैं, हालांकि नामांकन के वक्त कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत का प्रदर्शन किया था.
नामांकन के समय अंता में जो दृश्य दिखा, उसने शुरुआत में ही कांग्रेस के आत्मविश्वास का अंदाजा दे दिया था. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं, उसी समय बीजेपी खेमे की ओर से कोई बड़ा चेहरा नामांकन स्थल पर नजर नहीं आया था. इससे यह चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या बीजेपी ने इस चुनाव को हल्के में लिया है. हालांकि अब बीजेपी ने अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारकर इस धारणा को बदलने की कोशिश की है.
बीजेपी का जोश चरम पर, प्रचार में झोंकी पूरी ताकत
अंता उपचुनाव में बीजेपी अब पूरी आक्रामक रणनीति के साथ उतर आई है. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज बारां पहुंचे, जहां पलायथा बॉर्डर पर उनका चुनाव प्रभारी सांसद दुष्यंत सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद वे मांगरोल पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रणनीति तय की. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पिछले तीन दिनों से अंता क्षेत्र में डटे हुए हैं और प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. आज दो मंत्री और करीब दर्जनभर विधायक भी मैदान में हैं, जो घर-घर जाकर समर्थन जुटा रहे हैं. महिला मोर्चा की टीमें भी सक्रिय हैं, जो ग्रामीण महिलाओं से संपर्क कर रही हैं.
कांग्रेस का प्रचार धीमा, निर्दलीयों ने भी झोंकी ताकत
कांग्रेस के बड़े नेता नामांकन के बाद अब तक चुनाव प्रचार से दूर हैं. फिलहाल प्रचार की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं के कंधों पर है. केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, कोटा के पूर्व विधायक पहलाद गुंजल और प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. उधर, निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और स्थानीय मुद्दों पर जनता को साधने में जुटे हैं. फिलहाल अंता का सियासी माहौल गरम है, लेकिन मतदाता अभी चुप हैं—शायद इसलिए क्योंकि वे दोनों दलों को परखने में जुटे हैं.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Baran,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 18:20 IST
homerajasthan
नामांकन के दिन कांग्रेस, तो प्रचार में BJP का दबदबा…कहां हैं भाया के दिग्गज?



