Rajasthan

Congress Star Campaigners | Rajasthan Assembly Elections 2025 | Ashok Gehlot Campaign | Sachin Pilot Campaign | Election Strategy India | KC Venugopal Congress | Political Unity | PCC President Campaign | Local Election Dynamics

Last Updated:October 25, 2025, 13:33 IST

Rajasthan Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. पार्टी का लक्ष्य एकजुटता का संदेश और स्थानीय समीकरणों को साधना है. प्रचारक दल में अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलन रखा गया है.

ख़बरें फटाफट

अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मौजूदगी से दिखेगा पार्टी का एकता का संदेशrajasthan assembly election 2025

जयपुर: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने इस सूची का ऐलान किया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसी दिग्गज शख्सियतों के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ और युवा नेता शामिल हैं. कांग्रेस का उद्देश्य एकजुटता का संदेश देना और स्थानीय समीकरणों को साधना है.

सूची में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को प्रमुख प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को प्रचार अभियान का मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी मिली है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, सह प्रभारी ऋतिक मकवाना और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी प्रचारक दल का हिस्सा हैं.

विधायक हरीश चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश और राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, युवा नेताओं दानिश अबरार और दिव्या मदेरणा को भी प्रचारक दल में शामिल किया गया है.

पूर्व और वरिष्ठ नेताओं की भूमिका

पूर्व मंत्री रामलाल जाट, अशोक चांदना, अर्जुन सिंह बामनिया और हरिमोहन शर्मा को भी प्रचारक दल में शामिल किया गया है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट की संयुक्त मौजूदगी पार्टी की एकता का संकेत देती है. यह कदम कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों नेताओं की एक साथ उपस्थिति स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के एकजुट संदेश को मजबूत करती है.

अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलन

कांग्रेस संगठन की रणनीति वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और युवा नेताओं की ऊर्जा का संतुलन बनाए रखने पर आधारित है. पार्टी का मकसद चुनावी मैदान में मजबूत पैठ बनाना और मतदाताओं पर सकारात्मक प्रभाव डालना है. स्टार प्रचारकों के माध्यम से कांग्रेस स्थानीय मुद्दों और समीकरणों को भी साधने की कोशिश करेगी.

आगे की चुनौती

अब यह देखना होगा कि स्टार प्रचारक अपने प्रभाव और पहुंच का उपयोग करके वोटरों पर कितना असर डाल पाते हैं. पार्टी के लिए यह अभियान एकजुटता का संदेश देने और विधानसभा चुनाव में मजबूती हासिल करने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

October 25, 2025, 13:33 IST

homerajasthan

अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मौजूदगी से दिखेगा पार्टी का एकता का संदेश

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj