Congress took a jibe at Amit Shah has time for TV interviews not for statements on Lok Sabha security breach | कांग्रेस ने अमित शाह पर बोला हमला, कहा – ‘टीवी इंटरव्यू के लिए समय है संसद की सुरक्षा के लिए नहीं’
नई दिल्लीPublished: Dec 15, 2023 07:49:29 pm
Parliament security: कांग्रेस पार्टी ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि गृहमंत्री को टीवी इंटरव्यू के लिए समय है, लोकसभा की सुरक्षा पर बयान देने के लिए समय नहीं है।
कांग्रेस पार्टी ने 13 दिसंबर को लोकसभा में हुई सुरक्षा में चूक के मामले में अमित शाह पर तंज कसा है। कांग्रेस ने इस घटना के लिए भाजपा और सरकार की भी आलोचना की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक बयान में कहा, “पिछले दो दिन से लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज नहीं हुआ है। संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर 13 दिसंबर को हमने दोनों सदनों में शाह से बयान देने की मांग की थी। हालाँकि, 14 और आज 15 दिसंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियों ने भी मांग की कि उन्हें दोनों सदनों में आना चाहिए और सुरक्षा उल्लंघन पर एक विस्तृत बयान देना चाहिए।”