Congress wants the presidency of the Grand Alliance | महागठबंधन की अध्यक्षता चाहती है कांग्रेस, आज विपक्ष की बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Opposition Unity: कांग्रेस चाहती है कि जैसे 2004 में उसकी नेतृत्व में UPA बना था। ठीक उसी तरह मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे महागठबंधन की कमान भी उसे ही मिले।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष की एक मजबूत गठबंधन बनाना चाहती है। इसके लिए आज कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हो रही है। यह बैठक कांग्रेस शासित राज्य में हो रही है। कांग्रेस चाहती है कि इस बैठक में उसे UPA के तर्ज पर ही बनने वाले महागठबंधन की भी कमान मिले। वहीं, आज होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर कई मुद्दों पर आज फैसला होने की संभावना है।
महागठबंधन की अध्यक्षता चाहती है कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस चाहती है कि जैसे 2004 में उसकी नेतृत्व में UPA बना था। ठीक उसी तरह मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे महागठबंधन की कमान भी उसे ही मिले। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि 2004 लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी बनी थीं, उसी तरह नए महागठबंधन में भी सर्वसम्मति से ऐसी नियुक्ति हो।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस चाहती है कि विपक्षी दलों में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उसे ही यह पद सौंपा जाए। 23 जून को विपक्ष की पटना में हुई बैठक में कुछ दलों ने नीतीश कुमार को भी संयोजन बनाने की मांग रखी थी। हालांकि, इस पर बात आगे नहीं बढ़ी थी।