Congress Will Paly Card Of Familyism In The Assembly By-election – विधानसभा उपचुनाव: नामों पर होमवर्क पूरा, धरियावद-वल्लभनगर में परिवारवाद पर दांव खेलेगी कांग्रेस

-दोनों सीटों पर सिंगल नाम तय करके 5 अक्टूबर को दिल्ली भेजेगी प्रदेश कांग्रेस, 7 अक्टूबर को दिल्ली से होगी होगी उपचुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा,वल्लभनगर में दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत और धरियावद में कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की पत्नी के नाम पर लगभग सहमति

फिरोज सैफी/जयपुर।
प्रदेश की 2 सीटों वल्लभनगर और धरियावद में हो रहे उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है। इसी बीच दोनों ही सीटों पर प्रत्याशी तय करने को लेकर कांग्रेस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। दो सीटों पर इस बार भी कांग्रेस परिवारवाद पर दांव खेलने की तैयारी में है।
दोनों ही सीटों परसिंगल नामों का पैनल तैयार करके प्रदेश कांग्रेस की ओर से 5 अक्टूबर तक कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया जाएगा, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान नामों पर मुहर लगाकर 7 अक्टूबर को दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे।
दोनों सीटों पर परिवारवाद पर दांव
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो बीते उपचुनावों की तरह इस बार भी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी परिवारवाद पर दांव खेलने की तैयारी में है और इस बहाने सहानुभूति कार्ड चलाकर मतदाताओं को रिझाने की तैयारी कर ली गई है। सूत्रों की माने तो वल्लभनगर में दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। वहीं धरियावद सीट पर भी कांग्रेस पार्टी परिवारवाद पर दांव खेलने जा रही है।
यहां प्रतापगढ़ से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की पत्नी को उतारने की तैयारी है। रामलाल मीणा की पत्नी इंदिरा मीणा के नाम को लेकर भी पार्टी में लगभग सहमति बन चुकी है। बताया जाता है कि पार्टी की ओर से जितना भी फीडबैक अब तक आया है उसमें सबसे मजबूत नाम इंदिरा मीणा का ही है।
ऐसे में पार्टी कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की पत्नी इंदिरा मीणा को यहां से चुनाव मैदान में उतार सकती है। हालांकि दोनों ही सीटों पर कुछ और नामों पर भी चर्चा हुई है लेकिन फिलहाल पार्टी का पूरा फोकस परिवारवाद पर ही है, पार्टी नेताओं का मानना है कि परिवारवाद के सहारे ही कांग्रेस उपचुनाव में अपनी नैय्या पार लगा सकती है।
7 अक्टूबर को होगी प्रत्याशी की घोषणा
सूत्रों की माने तो दोनों सीटों पर सिंगल नामों का पैनल बनाकर मंगलवार शाम 5 अक्टूबर तक दिल्ली भेज दिया जाएगा। उसके बाद 7 अक्टूबर को कांग्रेस आलाकमान की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी और 8 अक्टूबर को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
परिवारवाद का फॉर्मूला रहा सफल
वहीं दूसरी ओर इसी साल अप्रैल माह में 3 सीटों सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में हुए उपचुनाव में सहाड़ा और सुजानगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने परिवारवाद के फॉर्मूले को अपनाते हुए दिवंगत विधायकों के पत्नी और बेटे को चुनाव मैदान में उतारा था जो कि पूरी तरीके से पार्टी के पक्ष में गया और दोनों ही सीटों पर पार्टी की जीत हुई। ऐसे में पिछले फॉर्मूले को अपनाते हुए इस बार भी परिवारवाद पर ही दांव खेला जा रहा है।