कांग्रेस इस राज्य से अभिषेक मनु सिंघवी को भेजेगी राज्यसभा, हिमाचल में हो गया था खेला

जानेमाने वकील अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस पार्टी तेलंगाना से राज्यसभा भेजेगी. बीआरएस एक राज्यसभा सांसद के इस्तीफा देने की वजह से तेलंगान में उपचुनाव होने जा रहा है. इससे पहले अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, कांग्रेस के भीतर बगावत की वजह से वह चुनाव हार गए थे. निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव तीन सितंबर को होंगे.
कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना से राज्यसभा उपचुनाव के लिए सिंघवी को उम्मीदवार बनाने की मंजूरी दे दी है. राज्यसभा की 12 सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें एक सीट तेलंगाना की है, जहां के केशव राव ने हाल में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदन से इस्तीफा दे दिया था.
हिमाचल में मिली थी हारइस साल की शुरुआत में सिंघवी कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव हार गए थे. 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन और सिंघवी, दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे, जिसके कारण लॉटरी से विजेता का फैसला हुआ था.
हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 सदस्य थे और उसे तीन निर्दलीयों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन राज्यसभा चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले, क्योंकि नौ विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार महाजन के पक्ष में मतदान किया. इन नौ विधायकों में छह कांग्रेस के बागी और तीन निर्दलीय विधायक थे.
विजेता की घोषणा लॉटरी द्वारा की गई तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के तहत लॉटरी में जिस व्यक्ति का नाम निकला, उसे हारा हुआ घोषित कर दिया गया. हालांकि, इस बार सिंघवी के उपचुनाव जीतने और तेलंगाना में कांग्रेस के बहुमत के साथ उच्च सदन में प्रवेश करने की संभावना है.
Tags: Abhishek Manu Singhvi, Congress leader, Rajya Sabha Elections
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 19:50 IST