कांग्रेस का चरित्र, चेहरा, चिंतन बेनकाब हो गया…. नेशनल हेराल्ड केस में सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Last Updated:April 16, 2025, 15:58 IST
नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के खिलाफ ईडी के एक्शन के बाद इस मामले में बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा गया. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र, चेहरा और चिंतन…और पढ़ें
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी लगातार एक्शन ले रही है. (File Photo)
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के खिलाफ ईडी के एक्शन के बाद इस मामले में बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा गया. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र, चेहरा और चिंतन सभी बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस को लेकर आज कांग्रेस पार्टी देश में तथाकथित प्रदर्शन कर रही है. यह भारत के इतिहास का बेहद विचित्र प्रकार का केस है, जिसमें कोई कंपनी 90 करोड़ की देनदारी में बिक गई. उसके पास हजारों करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी थी. इसमें खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों एक ही थे.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तीन भाषाओं में नेशनल हेराल्ड अखबार आता था. हिन्दी, अंगेजी और उर्दू. अगर 10 प्रतिशत कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस अखबार को खरीदते तो इसे बचाया जा सकता था. यह कांग्रेस के चरित्र, चेतना और चिंतन पर सवाल खड़ा करता है. नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में बड़ा कदम उठाया है. ईडी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह कार्रवाई एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई, जिसमें 661 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई. ईडी का आरोप है कि यंग इंडियन ने एजेएल की 2000 करोड़ की संपत्तियों को केवल 50 लाख में हासिल किया. कांग्रेस ने इसे “राज्य प्रायोजित अपराध” करार दिया.
First Published :
April 16, 2025, 15:42 IST
homenation
कांग्रेस बेनकाब….सुधांशु त्रिवेदी ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस को रेला