Rajasthan
Congress’s Donate for Justice campaign launched in Rajasthan | कांग्रेस का डोनेट फॉर न्याय अभियान राजस्थान में लॉन्च, पहले ही दिन 70 लाख मिला दान

जयपुरPublished: Jan 31, 2024 10:20:14 pm
– अभियान के तहत न्यूनतम 670 देंने होंगे दान, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री को 67 हजार, पीसीसी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधायक प्रत्याशी और सांसद प्रत्याशी को 6700 रुपए का देना होगा दान
जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार क्राउड फंडिंग के जरिए चुनाव मैदान में उतरेगी। इसके लिए कांग्रेस ने देश में डोनेट फॉर देश के बाद अब ‘डोनेट फॉर न्याय’ कैंपेन शुरू किया है। बुधवार को पीसीसी मुख्यालय में एआईसीसी के सह कोषाध्यक्ष विजय इंदर सिंगला, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कैंपेन लॉन्च किया गया। अभियान लॉन्च होने के पहले ही दिन दान मिलने का आंकड़ा 70 लाख के पार पहुंच गया।