Rajasthan Vidhan Sabha Hungama Live: विधानसभा से सड़कों तक पहुंची ‘दादी’ वाली लड़ाई, हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 07:35 IST
Rajasthan Assembly News: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी पर सदन में भयंकर बवाल हो गया. जिसका असर शुक्रवार को सड…और पढ़ें
राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद प्रदर्शन.
जयपुरः राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान शुरू हुआ बवाल सड़कों पर आ गया. बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दादी कहने को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. जिसके बाद कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड करने के बाद गतिरोध बढ़ गया. कांग्रेस विधायकों का सदन में धरना जारी है. रात को कांग्रेस विधायक सदन में ही सोए.
6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ शनिवार को हर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. शुक्रवार देर रात तक सरकार से वार्ता का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने नेता प्रतिपक्ष के चेंबर में वरिष्ठ विधायकों से वार्ता की थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी. 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.
• उदयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन शनिवार को होगा. यहां विधानसभा में विधायकों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन किया जाने वाली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1.00 बजे जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा. ज्ञापन सौंप कर मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा.
• विधानसभा में शुरू हुआ बवाल अब सड़कों पर आ गया है. इंदिरा गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी और छह विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस शनिवार को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी. मंत्री का पुतला जलाया जाएगा.
• बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल जयपुर पहुंचे. वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए जयपुर पहुंचे हैं. बता दें कि, शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. राधामोहनदास अग्रवाल ने कहा- दादी शब्द हमारे हिन्दू समाज में सबसे सम्माननीय है. पारसी और मुस्लिमों को इस शब्द से आपत्ति हो सकती है. इंदिरा गांधी की शादी फिरोज जहांगीर से हुई थी, हो सकता है उन्हें हिंदुओं के शब्द दादी से आपत्ति हो. पारसी या मुस्लिम तरीके से जैसे कहलवाना चाहें अगली बार वैसे कहलवा देंगे.
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में ही शुक्रवार को रात गुजारी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 07:21 IST
homerajasthan
विधानसभा से सड़कों तक पहुंची ‘दादी’ वाली लड़ाई, हर जिले में प्रदर्शन