Congress’s seven guarantees paper leak, women and Dalit oppression | Rajasthan Election: कांग्रेस की सात गारंटी-पेपर लीक, महिला और दलित उत्पीड़न- त्रिवेदी
जयपुरPublished: Nov 08, 2023 03:53:38 pm
राज्यसभा सांसद एंव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर पर कांग्रेस की सात गारंटियों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के हटने की पूरी गारंटी है। ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आने लगे, कांग्रेस अपनी हार को लेकर आशंकित ही नहीं पूरी तरह आश्वस्त हो गई है।
Rajasthan Election: कांग्रेस की सात गारंटी-पेपर लीक, महिला और दलित उत्पीड़न- त्रिवेदी
राज्यसभा सांसद एंव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर पर कांग्रेस की सात गारंटियों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के हटने की पूरी गारंटी है। ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आने लगे, कांग्रेस अपनी हार को लेकर आशंकित ही नहीं पूरी तरह आश्वस्त हो गई है। जब किसी को अपनी पराजय नजर आने लगती है तो उसे अपने पाप भी याद आने लगते हैं। इन लोगों का जो इंडी एलायंस बना है उसमें जेडीयू के मुखिया नीतिश कुमार महिलाओं के प्रति किस प्रकार की घृणित मानसिकता रखते हैं, उससे साफ है कि ये गठबंधन इनक्लुसिव एलायंस नहीं होकर एक्सप्लोसिव एलायंस बन चुका है।