कांग्रेस का सोलो गेम, PAK की ताबड़तोड़ किरकिरी और डोवाल की खुफिया कहानी – हिंदी

वायरल बात रौनक के साथ: कांग्रेस का सोलो गेम, PAK की ताबड़तोड़ किरकिरी और डोवाल की खुफिया कहानी
नमस्ते और स्वागत है के स्पेशल शो ‘वायरल बात रौनक के साथ’ में. सबसे पहले कांग्रेस की बड़ी हलचल जिसने इंडिया अलायन्स को हवा में उड़ा दिया. सूत्रों का दावा है कि अब कांग्रेस हर इलेक्शन अकेले लड़ने की तैयारी में है. बाकी पार्टियां खुश हैं और बीजेपी मायूस, लेकिन सवाल ये कि सामने वाले दलों को ये आइडिया आया क्यों नहीं? इसी बीच शशि थरूर ने पीएम की स्पीच की तारीफ कर पार्टी में नई कलह खड़ी कर दी. दूसरी तरफ केजरीवाल ने वेब सीरीज की तारीफ कर दी, और डॉक्टर्स ने पॅलूशन पर नई नई चेतावनियां दे दीं. इस सबके बीच आते हैं सबसे धमाकेदार कहानी पर,– अजित डोवाल का इस्लामाबाद वाला ऑपरेशन, जिसने पाकिस्तान की न्यूक्लियर चालें खोलकर दुनिया को हिला दिया. कुल मिलाकर राजनीति, पड़ोसी मुल्कों का ड्रामा, डोवाल की दिल दहला देने वाली कहानी और सोशल मीडिया का तड़का – इस हफ्ते का माहौल एकदम हाई वोल्टेज रहा. अगले एपिसोड में फिर मिलेंगे रौनक की वायरल बात के साथ.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
वायरल बात रौनक के साथ: कांग्रेस का सोलो गेम, PAK की ताबड़तोड़ किरकिरी और डोवाल की खुफिया कहानी




