Rajasthan Staff Selection Board: अंतिम मौका! अभ्यर्थियों को 10 दिन में सुधारनी होगी एप्लीकेशन की गलतियां

सीकर: भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में यदि कोई कमी रह गई हो, तो उसे सुधारने का एक अवसर दिया है. कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बी.सी. बधाल ने बताया कि शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड, संयुक्त सीधी भर्ती 2024 की परीक्षा दिनांक 5 अक्टूबर को आयोजित की गई थी.
दस दिन में सुधारनी होगी गलतियांबोर्ड के अनुसार, 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए विकल्प खोला जा रहा है. आवेदक इसमें आवेदक के नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता, फोटो एवं हस्ताक्षर में संशोधन नहीं कर सकते. इसके अतिरिक्त, अन्य सूचनाओं की श्रेणी/उपश्रेणी, विशेष श्रेणी, वैवाहिक स्थिति (विधवा/परित्यक्ता), शीघ्रलिपिक भाषा आदि में संशोधन किया जा सकेगा.
गलतियां ठीक करने पर नहीं मिलेगी जॉइनिंगकर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बी.सी. बधाल ने लोकल 18 को बताया कि अगर 10 दिन के अंदर कोई भी अभ्यर्थी अपनी त्रुटियों को ठीक नहीं करता है, तो जॉइनिंग के समय उन्हें दिक्कत आ सकती है. इसके लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in या https://rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध लॉगिन/अप्लाई ऑनलाइन विकल्प का चयन करें अथवा https://sso.rajasthan.gov.in ऐप खोलें.
त्रुटि पर अयोग्य किया जाएगा घोषितकर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बी.सी. बधाल ने बताया कि शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड, संयुक्त सीधी भर्ती 2024 की परीक्षा में अगर पोर्टल खोलने के बाद भी त्रुटियों को ठीक नहीं किया गया, तो अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा. इससे बचने के लिए अभ्यर्थी 27 अक्टूबर तक त्रुटियों को ठीक कर लें
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:08 IST