Rajasthan
10 सालो से कर रहे पक्षीयो का संरक्षण, घर में लगाए 100से ज्यादा पक्षियों के घरौंदे! #local18

May 06, 2024, 21:25 IST Rajasthan
ललित चौहान ने बताया कि उनका 16 लोगों का परिवार है लेकिन परिवार का हर एक सदस्य इन चिड़ियाओं का खास ख्याल रखना है 100 से ज्यादा घरोंदे घर में लगा रखे हैं जहां पर चिड़िया आती है और अपने बच्चे देती है और रहती है इसके साथ ही उनके खाने के लिए घर में ही कई तरह प्रकार के फलदार पेड़ पौधे भी लगे हुए हैं.