Rajasthan
6.75 crore seized from car in bhilwara | Video: कार में नोटों के बंडल देख पुलिस भी रह गई दंग, तीन मशीनों को नोट गिनने में लगे चार घंटे
जयपुरPublished: Mar 01, 2023 06:44:17 pm
प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार से पौने सात करोड़ रुपए जब्त किए। यह रकम गुजरात पॉसिंग की कार में गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार सवार दो जनों को हिरासत में लिया।
भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार से पौने सात करोड़ रुपए जब्त किए। यह रकम गुजरात पॉसिंग की कार में गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार सवार दो जनों को हिरासत में लिया। इनसे रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का प्रथम दृष्टया मानना है कि रकम हवाला कारोबार की हो सकती है। भीलवाड़ा पुलिस के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी रकम पकड़ने की कार्रवाई है। पुलिस ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को इस बारे में सूचना दी।