Diwali Bonus: दीवाली पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा! सरकार देगी बोनस, खाते में आएगी इतनी राशि

Last Updated:October 14, 2025, 09:12 IST
Diwali Bonus For Government Employee: दीपावली के अवसर पर राजस्थान के लगभग 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तदर्थ बोनस देने की घोषणा की है. यह बोनस पे लेवल L-12 या ग्रेड पे ₹4,800 एवं उससे कम वेतनमान वाले कर्मचारियों को मिलेगा. प्रत्येक पात्र कर्मचारी को अधिकतम ₹6,774 का बोनस दिया जाएगा. यह राशि अक्टूबर वेतन के साथ खातों में जमा होगी.इस निर्णय से राज्य के पंचायत और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
जयपुर. दीपावली के त्योहारी रंग में रंगते राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के राजकीय कार्मिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. सुशासन के प्रति समर्पित भाजपा सरकार ने दीपावली के पावन अवसर पर लगभग 6 लाख राज्य कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने की घोषणा कर दी है. यह बोनस उन कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा, जो पे लेवल L-12 या ग्रेड पे 4,800 रुपये एवं उससे कम वेतनमान में कार्यरत हैं. प्रत्येक पात्र कर्मचारी को अधिकतम 6,774 रुपये का तदर्थ बोनस दिया जाएगा. इस निर्णय का लाभ न केवल राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा, बल्कि पंचायत समिति और जिला परिषद के कार्मिकों को भी प्राप्त होगा. वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है और बोनस की राशि नवंबर में वेतन के साथ ही वितरित की जाएगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा कि हमारी सरकार कर्मचारियों के कल्याण के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है. दीपावली का यह विशेष उपहार राज्य के मेहनती कार्मिकों की सेवाओं का सम्मान है. सुशासन की नींव पर खड़ी यह सरकार हर पर्व पर अपने कर्म परिवार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह घोषणा मुख्यमंत्री के निवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में ली गई, जिसमें वित्त मंत्री दीया कुमारी, मुख्य सचिव सुधांशु पंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
आर्थिक बोझ कम करने में मदद करेगा बोनस
मुख्यमत्री भजनलाल ने जोर देकर कहा कि यह बोनस आर्थिक बोझ कम करने और त्योहारी खुशियों को दोगुना करने का माध्यम बनेगा. राज्य सरकार के इस कदम से कुल 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा, लेकिन इसे कर्मचारी कल्याण के लिए आवश्यक निवेश बताया गया है. राजस्थान के सरकारी कर्मचारी संगठनों ने इस घोषणा का भव्य स्वागत किया है. राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह निर्णय कर्मचारियों के लिए दीपावली की सच्ची रोशनी है. हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है. हालांकि, हम पूर्ण बोनस को नकद भुगतान और राशि को 15,000 रुपये तक बढ़ाने की अपेक्षा करते हैं.
अक्टूबर वेतन के साथ ही मिलेगी यह राशि
संघ ने पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें तदर्थ बोनस को बढ़ाने और इसे नकद रूप में देने की मांग की गई थी. यह बोनस योजना राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत क्लर्क, शिक्षक, चपरासी, ड्राइवर और अन्य निम्न-मध्यम वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए वरदान साबित होगी. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर जैसे प्रमुख जिलों में हजारों कार्मिक उत्साहित हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोनस की पात्रता सत्यापन के लिए विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और अक्टूबर वेतन के साथ ही यह राशि खातों में जमा हो जाएगी.
बोनस कर्मचारियों के मेहनत का है फल
पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों के लिए यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण रहती है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कर्मचारियों से अपील की कि वे दीपावली पर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक एकता पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य की रीढ़ हैं. यह बोनस उनकी मेहनत का फल है, जो सुशासन को मजबूत बनाएगा. यह घोषणा हाल ही में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) वृद्धि के बाद आ रही है, जिससे कर्मचारियों को कुल 1,230 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. DA वृद्धि जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और अर्जियर GPF खातों में जमा होंगे.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 09:12 IST
homerajasthan
दीवाली पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, सरकार देगी इतना बोनस