Rajasthan
Constable cleared UPSC in first attempt, became officer directly | वक्त बदलता हैः कांस्टेबल मेहनत कर बन गया अफसर, कल तक जिनको सेल्यूट करता था आज वो सेल्यूट मार रहे
जयपुरPublished: May 24, 2023 08:09:09 am
पुलिस में उसके जो अफसर बने हुए थे अब वह उन पर अफसर हो गया है। कल तक वह सेल्यूट मारता था और आज वे सेल्यूट ठोक रहे हैं।
Ram Bhajan
जयपुर
UPSC Success story यूपीएससी यानि देश की सबसे बड़ी परीक्षा का परिणाम आ गया है और इन परिणामों में चौकाने वाले नजारे सामने आए हैं। मेहनत का कोई तोड़ नहीं है यह फिर से साबित हो गया है। अपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए लोग किस हद तक गुजर गए, इन परिणामों में देखने को मिला है। मेहनम और परिश्रम से भरी ऐसी ही एक सच्ची कहानी है राजस्थान के दौसा जिले में रहने वाले कांस्टेबल की। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बने शख्स ने यूपीएससी परीक्षाओं का पीछा नहीं छोड़ा और अब एक ही झटके में सीधा अफसर बन बैठा। कल तक जिनकों वह सेल्यूट करता था आज वे उसे सर सर कह रहे हैं और सेल्यूट मार रहे हैं।