Constable died of dengue shifted to Jodhpur by creating a green corridor but his life could not be saved belongs to a farmer family

बाड़मेर:- कहते हैं कि जब कोई अपना चला जाता है, तो उसकी याद जिंदगी भर आती है. जब कोई अपना साथी अचानक दुनिया को अलविदा कर जाए, तो आंखों मे आंसू निकलना लाजमी है. बाड़मेर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड में कांस्टेबल मोहनलाल की अंतिम विदाई के वक्त ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
बाड़मेर पुलिस द्वारा जब मोहनलाल की पार्थिव देह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तो कई कार्मिकों और अधिकारियों की आंखे भर आईं. दरअसल बाड़मेर के बिसाला चौकी में कार्यरत कॉन्स्टेबल मोहनलाल पंवार का निधन डेंगू से हो गया. बालेवा निवासी मोहनलाल के निधन से सोमवार सवेरे ही बाड़मेर पुलिस बेड़े में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
एम्स पहुंचने से पहले ही तोड़ा दममोहनलाल पिछले 4 दिन से डेंगू से पीड़ित थे. रविवार देर रात अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ने से उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के जरिये जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया था. लेकिन जोधपुर से महज 15 किलोमीटर पहले उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद ना केवल बाड़मेर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह मीणा जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे, बल्कि उन्होंने मोहनलाल के पार्थिव देह को पहला कंधा भी दिया.
किसान परिवार से थे कांस्टेबल मोहनलालजानकारी के मुताबिक, बालेबा निवासी मोहनलाल पुत्र वालमराम किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मोहनलाल का छोटा भाई रमेश कुमार भी पुलिस कॉन्स्टेबल है और बड़े भाई देवाराम और टीकमाराम मजदूरी का काम करते हैं. मोहनलाल की साल 2019 में शादी हुई थी और उसे 3 साल की मासूम बच्चा भी है. निधन की जानकारी मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
ये भी पढ़ें:- निकिता बनी ‘साध्वी अरिष्ठ लब्धि’, करोड़ों की लग्जरी जिंदगी छोड़ घर से हुई विदा, अब वापस नहीं लौटेगी!
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कारबाड़मेर पुलिस लाइन से मोहनलाल की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव बालेबा ले जाई जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने Local 18 से बातचीत करते हुए कहा कि मोहनलाल ने डेंगू के दौरान भी अपना कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया और अपने प्राण न्यौछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर के जरिए जोधपुर शिफ्ट करवाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई.
Tags: Local18, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 14:37 IST