Rajasthan

Ajmer News: भारी बारिश से पानी में डूबा अजमेर, बादल और बरस गए तो पड़ जाएंगे जान के लाले! देखें Video

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. अजमेर में दो दिन लगातार हुई भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. शहर की ऐतिहासिक आनासागर झील लगातार हुई बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गई है. झील ओवरफ्लो होने के बाद उसका पानी गौरव पथ पर जमा हो गया है. इससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर का केवल गौरव पथ ही नहीं बल्कि अन्य इलाके भी पानी में डूब हुए हैं. अजमेर में कई घंटों तक हुई बारिश के कारण ये हालात हुए हैं. हालांकि फिलहाल बारिश का दौर थमा हुआ है. लेकिन अब अगर बादल और बरस गए तो लोगों को जान के लाले पड़ सकते हैं.

ऐतिहासिक आनासागर झील का लेवल 13 फीट है. आनासागर झील में फाईसागर झील और चौरसियावास तालाब सहित अलग-अलग क्षेत्र से लगातार पानी पहुंच रहा है. ऐसे में आसपास की कालोनियां भी जलमग्न हो गई हैं. सड़क पर पानी जमा होने से स्थिति दयनीय हो गई है. लोग अब भगवान से और बारिश नहीं होने की प्रार्थना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन के स्तर पर हर कार्रवाई नाकाम साबित हो रही है.

#WATCH | Rajasthan: Severe waterlogging in several parts of Ajmer due to incessant rainfall in the area.

(Drone visuals) pic.twitter.com/yS1LXpgPng

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 26, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj