सूरत स्टेशन पर चल रहा निर्माण कार्य, उदयपुर की 3 ट्रेनों का ठहराव होगा उधना स्टेशन पर, जानें डिटेल

Last Updated:March 11, 2025, 11:41 IST
Udaipur Railway News: सूरते रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के चलाने को लेकर बदलाव किया गया है, अगर आप इन ट्रेनों के जरिए यात्रा करने वाले हैं, तो इस बदलाव के बारे में जरूर जान लीजिए
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
सूरत स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों का ठहराव उधना पर होगा9 से 30 मार्च तक उदयपुर की 3 ट्रेनें उधना स्टेशन पर रुकेंगीयात्रियों को सूरत की बजाय उधना स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी
उदयपुर:-अगर आप उदयपुर से गुजरात की यात्रा कर रहे हैं, तो यह सूचना आपके लिए बहुत ही खास है. पश्चिम रेलवे द्वारा सूरत स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों के चलाने में कुछ बदलाव किया गया है. इस वजह से उदयपुर की तीन प्रमुख ट्रेनें 9 से 30 मार्च तक सूरत की बजाय 4 किलोमीटर दूर उधना स्टेशन पर रुकेंगी.
प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर निर्माण कार्य शुरूआपको बता दें, कि सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर निर्माण कार्य का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसके चलते रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक लिया है, जिससे कई ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है. इस निर्माण कार्य से यात्री प्रभावित होंगे और उन्हें सूरत के बजाय उधना स्टेशन से ही ट्रेन पकड़नी होगी.
इन ट्रेनों पर होगा असरआपको बता दें, कि रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव का असर उदयपुर सिटी से चलने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पड़ेगा.
1. उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेसआपको बता दें, कि 9 से 30 मार्च के बीच यह ट्रेन उदयपुर से रात रात 8:55 बजे चलेगी, और उधना स्टेशन पर सुबह 10:00 बजे आएगी, फिर उधना से सुबह 10:05 बजे जाएगी.
2. उदयपुर सिटी-मैसूरू साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेसयह ट्रेन 10 से 24 मार्च के बीच उदयपुर से रात 8:55 बजे चलेगी और उधना स्टेशन पर सुबह 10:00 बजे आएगी. फिर उधना से सुबह 10:05 बजे जाएगी.
3. मैसूरू-उदयपुर सिटी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेसयह ट्रेन 13 से 27 मार्च के बीच मैसूरू से सुबह 10:05 बजे चलेगी, और उधना स्टेशन पर दोपहर 3:13 बजे आएगी और उधना से दोपहर 3:18 बजे जाएगी.
यात्रियों को हो सकती है परेशानीआपको बता दें, कि रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है, कि वे सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर पहुंचें. सूरत से उधना की दूरी करीब 4 किलोमीटर है, इसलिए यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करना होगा .रेलवे प्रशासन का कहना है, कि यह अस्थायी व्यवस्था 30 मार्च तक लागू रहेगी, जिसके बाद ट्रेनों का ठहराव फिर से सूरत स्टेशन पर सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 11:41 IST
homerajasthan
उदयपुर नहीं इन 3 ट्रेनों का ठहराव होगा उधना स्टेशन पर, जानें क्या है वजह