Rajasthan
Talents honored at Nathaji memorial ceremony | नाथाजी स्मृति समारोह में सम्मानित हुई प्रतिभाएं
जयपुरPublished: Jan 08, 2023 08:05:43 pm
वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) ऑडिटोरियम में नाथा जी स्मृति समारोह आयोजित किया गया।

जयपुर। वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) ऑडिटोरियम में नाथा जी स्मृति समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज की उत्कृष्ट प्रतिभा, खिलाड़ी, विद्यार्थी, वृद्धजनों का सम्मान किया गया।