World
Consumer will be able to change smartphone battery themselves, EU Rule | उपभोक्ता खुद बदल सकेंगे स्मार्टफोन की बैटरी, यूरोप में नए नियम

नई दिल्लीPublished: Jul 20, 2023 11:16:25 pm
मोबाइल से लेकर कारों में बैटरी के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब यूरोपियन संघ (ईयू) ने कुछ नए नियमों को मंजूरी दी है। इसके तहत ऐसी पोर्टेबल बैटरी जरूरी हो जाएगी, जो उपभोक्ता खुद निकाल कर बदल सकें। लेकिन इसके तहत बने उपकरणों के लिए उपभोक्ताओं को 2027 तक इंतजार करना पड़ेगा।
ब्रसेल्स. मोबाइल से लेकर कारों में बैटरी के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब यूरोपियन संघ (ईयू) ने कुछ नए नियमों को मंजूरी दी है। इसके तहत ऐसी पोर्टेबल बैटरी जरूरी हो जाएगी, जो उपभोक्ता खुद निकाल कर बदल सकें। लेकिन इसके तहत बने उपकरणों के लिए उपभोक्ताओं को 2027 तक इंतजार करना पड़ेगा।