Rajasthan
आम की गुठली के सेवन से होता है इस बिमारी का रामबाण इलाज! #local18 – हिंदी
June 23, 2024, 17:10 IST Rajasthan
आम एक ऐसा फल है, जिसका नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन क्या आपको पता है आम की गुठलियों में भी कई राज छिपे हुए है. आम की गुठलियों को ज्यादातर लोग फेंक देते हैं. हालांकि, इसे कभी भी फेंकना नहीं चाहिए. आम की तरह इसके बीज के भी अपने कई फायदे होते हैं.