2 वर्ल्ड कप साथ जीते फिर भी धोनी से 10 साल से बात नहीं… स्टार क्रिकेटर का दर्द- शायद उसके पास कुछ कारण हो, मुझे नहीं पता

नई दिल्ली. हरभजन सिंह और एमएस धोनी ने साथ मिलकर भारत के लिए 2 वर्ल्ड कप जीते. पहला 2007 और दूसरा 2011 में. दोनों में ही एमएस धोनी कप्तान थे और हरभजन सिंह टीम के स्टार स्पिनर. दोनों ही भारत के महान क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरभजन सिंह और एमएस धोनी की आपस में ज्यादा बात नहीं होती. फोन पर दोनों ने 10 साल से बात नहीं की है. हरभजन सिंह ने एक पॉडकास्ट में यह खुलासा किया.
क्रिकेट के कामयाब सफर के बाद राजनीति में एंट्री करने वाले हरभजन सिंह ने न्यूज18इंडिया से पॉडकास्ट में कई खुलासे किए. उन्होंने इस बातचीत में अपने दोस्तों का जिक्र किया, परिवार की बात की और यह भी बताया कि वे इन दिनों एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं. इस सारी बातचीत के बीच जब चेन्नई का जिक्र आया तो एमएस धोनी की बात भी निकल आई.
शो के होस्ट ने हरभजन सिंह से पूछा कि आपके मोबाइल पर सभी खिलाड़ियों के नंबर होंगे, ज्यादा बात किससे होती है. भज्जी का जवाब आया- हां लगभग सभी खिलाड़ियों के नंबर हैं. आशीष (नेहरा), युवी (युवराज सिंह) से बात होती है. धोनी से बात होती है… इस सवाल पर हरभजन कहते हैं, ‘नहीं. धोनी से बात नहीं होती.’ कितना वक्त हो गया के जवाब में धोनी कहते हैं, ‘जब सीएसके में खेलते थे, तभी बात होती थी. लेकिन फोन पर तो तब भी नहीं. फोन पर तो 10 साल से बात नहीं हुई.’
हरभजन सिंह और एमएस धोनी की 2008 की तस्वीर.
मेरे पास बात नहीं करने का कोई कारण नहीं…हरभजन सिंह बताते हैं कि 10 साल से ना तो फोन पर कोई बात हुई है और ना ही कोई मैसेज. क्या इसकी कोई वजह है… इस सवाल पर हरभजन कहते हैं, ‘मेरे पास तो कोई कारण नहीं. शायद उसके पास कोई कारण हो. मैं नहीं जानता. ‘ भज्जी साथ ही जोड़ते हैं कि अगर उसके (धोनी) के पास भी कोई वजह होती तो वह बता ही देता.
सीएसके में साथ रहकर भी सिर्फ मैदान पर बातहरभजन सिंह बताते हैं, ‘जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स में था, तब भी धोनी से कम ही बात होती थी. जब मैदान पर होते थे तो बात होती थी. इसके अलावा होटल या कहीं और कोई बात नहीं होती थी. ना उनका मेरे कमरे में आना और ना मेरा उनके कमरे में जाना. लेकिन ठीक है. प्रोफेशनल क्रिकेट में यह कोई मसला नहीं. टीम जीतनी चाहिए. हमारी टीम एक बार जीती और एक बार हारी. लेकिन टीम के लिए खेलकर मजा आया.’
Tags: Harbhajan singh, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 18:14 IST