Consumption of sweet drinks increased in the world | दुनिया में बढ़ी स्वीट ड्रिंक्स की खपत, भारत सहित एशियाई देश काफी पीछे

जयपुरPublished: Oct 04, 2023 11:50:04 pm
-सबसे ज्यादा अफ्रीकी देश रवांडा में, यहां 34 ड्रिंक्स एक सप्ताह में पी जाता है एक व्यक्ति
दुनिया में बढ़ी स्वीट ड्रिंक्स की खपत, भारत सहित एशियाई देश काफी पीछे
लंदन. दुनिया में मीठे ड्रिंक्स की खपत बढ़ गई है। हाल ही नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में सामने आया कि 1990 से 2018 के बीच शर्करायुक्त ड्रिंक्स की वैश्विक खपत में 16 फीसदी की वृद्धि हुई है। 185 देशों के इन आंकड़ों के आधार पर मौजूदा जीवन शैली को लेकर अमरीका की टफ्ट यूनिवर्सिटी के अध्ययन में सामने आया कि 2005 में बाद से मीठे ड्रिंक्स का सेवन बढ़ गया, खासकर 40 वर्ष की उम्र से ज्यादा के लोगों में। अध्ययन में सामने आया कि दुनिया में सबसे ज्यादा शर्करा युक्त ड्रिंक्स उप सहारा अफ्रीका, लैटिन अमरीका और कैरेबियाई देशों के लोग पीते हैं। पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा में सबसे ज्यादा 34 डिंक्स एक व्यक्ति सप्ताह में औसतन पीता है, जबकि टोगो में 29 ड्रिंक है।