उदयपुर में दो दिन से लगातार बारिश…झीलों में बढ़ी पानी की आवक, उदयसागर के खोले गए गेट

उदयपुर. शहर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और मूसलाधार बारिश से शहर तरबतर हो गया है. सोमवार को सुबह से ही झमाझम बारिश ने लोगों को घरों में ही रोक दिया. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है.
शहर के फतेहपुरा, भूपालपुरा, अंबामाता, सवीना और हिरनमगरी क्षेत्रों में भारी जलभराव देखने को मिला है, कई जगहों पर नालियां और नाले उफान पर हैं. इस बीच, झीलों के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश हो रही है, जिससे पानी की आवक में तेजी आई है. फतेहसागर, पिचोला, स्वरूप सागर और उदयसागर झीलों में जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने उदयसागर झील के गेट 6-6 इंच तक खोलने का निर्णय लिया है ताकि झीलों का स्तर नियंत्रित बना रहे.
शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी
बारिश के चलते प्रशासन ने शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बेड़च नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें और बहते पानी या रपट को पार करने का प्रयास न करें. साथ ही, एहतियात के तौर पर प्रशासन ने रेस्क्यू टीम और निगरानी दल तैनात कर दिए हैं, जो लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं.
लगातार दो दिन की इस भारी बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं शहरवासियों के लिए परेशानी भी बढ़ा दी है. खेतों में नमी आने से रबी फसल की तैयारी में आसानी होगी, लेकिन शहरी इलाकों में पानी भराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति ने लोगों को परेशान कर दिया है. सुबह और शाम के समय ऑफिस व स्कूल जाने वालों को दिक्कतें झेलनी पड़ी, कई जगहों पर बिजली सप्लाई भी बाधित रही.
शहर के पर्यटन स्थलों पर भी बारिश का असर देखने को मिला है, फतेहसागर और पिचोला झील पर पानी की चमक देखने के लिए कुछ स्थानीय लोग जरूर पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने बारिश के बीच सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की भीड़भाड़ न करने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगर इसी तरह बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में झीलों का जलस्तर और बढ़ सकता है. फिलहाल, उदयपुर प्रशासन ने आमजन से सावधानी बरतने और किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी है.
 


