Rajasthan
शादी से पहले दुल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी? #local18 – हिंदी

May 02, 2024, 16:54 IST Rajasthan
वैदिक रीति—रिवाजों के अनुसार होने वाली भारतीय शादियों में कई अनोखी व उपयोगी रस्में निभाई जाती हैं. इन रस्मों के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं तो परंपराए भी हैं. ऐसी ही एक रस्म है, हल्दी की रस्म. शादी से पहले दुल्हन और दुल्हे के घर में यह रस्म निभाई जाती है.