Entertainment

माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना की फिल्म ‘दयावान’ का विवादित सीन

नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके इंटीमेट सीन सुर्खियों में खूब छाए. इंटीमेट सीन फिल्मों में होना आज भले कोई बड़ी बात न हो, लेकिन एक दौर में एक्ट्रेसेस ऐसे सीन करने से परहेज किया करती थीं. साल 1988 में एक फिल्म का इंटीमेट सीन चर्चाओं में छा गया था. फिल्म में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना नजर आए थे. फिल्म में इंटीमेट सीन देते हुए लीड हीरो इतना बेकाबू हो गया था कि माधुरी दीक्षित डर से सहम गई थीं. ये उस दौर की बात है, जब धक-धक गर्ल सिर्फ 20 साल की थीं.

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दयावान’ जब रिलीज हुई थी, तब इसमें दोनों के बीच के इंटीमेट सीन की वजह से काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म का गाना ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ भी बहुत मशहूर हुआ था और आज भी याद किया जाता है. इस गाने को ‘हेट स्टोरी 2’ के लिए भी रीमिक्स किया गया था.

5 मिनट का लंबा KISS और फिर माफीBollywood Shadis.com के एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दयावान’ की शूटिंग 1988 में हुई थी और उस समय माधुरी इंडस्ट्री में नई थीं और अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं. दूसरी तरफ, विनोद खन्ना एक सुपरस्टार थे. उस समय की कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि विनोद खन्ना ने माधुरी को 5 मिनट तक न सिर्फ KISS किया बल्कि उनके होंठ काट दिए. एक्ट्रेस बुरी तरह से खून से लथपथ हो गईं और शॉट के बाद रोने लगीं. हालांकि, इसके लिए बाद में विनोद खन्ना ने बाद में उनसे माफी मांगी.

सीन के लिए डायरेक्टर ने दिए 1 करोड़फिल्म के डायरेक्टर फिरोज खान को इस सीन को हटाने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा गया था, क्योंकि रिलीज के दौरान इसने बड़ी विवाद खड़ा कर दिया था. माधुरी ने भी उनसे इस सीन को हटाने का अनुरोध किया था. हालांकि, एक्टर-डायरेक्टर ने इस सीन को फिल्म में बनाए रखने के लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

Vinod Khanna, Vinod Khanna News, Vinod Khanna Death anniversary, Vinod Khanna-Madhuri Dixit, when Vinod Khanna lost control while doing intimate scene, Madhuri Dixit, Madhuri Dixit Films, Feroz Khan Film Dayavan, विनोद खन्ना, माधुरी दीक्षित, दयावान, फिरोज खान
ये फिल्म मशहूर तमिल फिल्म 1987 में आई ‘Nayakan’ की हिंदी रीमेक थी.

इंटिमेट सीन से अनजान थीं माधुरीएक पुराने इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने बताया था कि फिल्म के इस इंटिमेट सीन के बारे में अनजान थीं. उन्होंने कहा कि आज भी जब वह उस पल को स्क्रीन पर देखती हैं, तो उन्हें झटका लगता है. एक्टर फिरोज खान ने इस फिल्म के लिए माधुरी को उस दौर में एक करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस देकर फिल्म में साइन किया था. क्योंकि कहीं ना कहीं उन्हें ये आभास था कि माधुरी लिप लॉक वाले सीन को लेकर आपत्ती जताएंगी.

जब फिरोज खान ने कहा- 1 करोड़ ऐसे ही नहीं दिए गए हैंशुरुआत में जब माधुरी को इस सीन को फिल्म से हटाने की बात की तब फिरोज खान ने कहा कि आपको एक करोड़ ऐसे ही नहीं दिए गए हैं. इस सीन के बाद माधुरी को भी पछतावा हुआ था. उन्होंने माना भी था कि इस फिल्म में काम करके उन्होंने गलती की है. आज भी उन्हें इस फिल्म में काम करने का अफसोस होता होगा.

Vinod Khanna, Vinod Khanna News, Vinod Khanna Death anniversary, Vinod Khanna-Madhuri Dixit, when Vinod Khanna lost control while doing intimate scene, Madhuri Dixit, Madhuri Dixit Films, Feroz Khan Film Dayavan, विनोद खन्ना, माधुरी दीक्षित, दयावान, फिरोज खान
माधुरी तब इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं.

जब विनोद खन्ना ने कहा- मैं कोई संत नहीं हूंयह भी बताया गया कि विनोद खन्ना ने एक दूसरी फिल्म में डिंपल कपाड़िया के साथ भी एक सीन के दौरान खुद से अपा कंट्रोल खो दिया था. एक पुराने इंटरव्यू में, विनोद खन्ना ने स्वीकार किया था कि वह महिलाओं के मामले में संत नहीं हैं. उन्होंने कहा था, ‘खैर, मैं एक कुंवारा था और महिलाओं के मामले में मैं कोई संत नहीं हूं. मुझे भी सेक्स की उतनी ही जरूरत है जितनी किसी और को. बिना महिलाओं के हम यहां नहीं होते, बिना सेक्स के हम यहां नहीं होते, तो किसी को मेरे महिलाओं के साथ होने पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए.’

27 अप्रैल 2017 को अलविदा कह गए थे विनोद खन्नाबाद में, जब विनोद खन्ना अपने करियर के चरम पर थे. उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और ओशो रजनीश का अनुसरण करते हुए आध्यात्मिक मार्ग पर चले गए. विनोद खन्ना का 27 अप्रैल 2017 को कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली श्मशान में हुआ और इसमें उनके परिवार, करीबी दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया. एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि में, भारतीय नौसेना ने उनके निवास पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जो परिवार की निजी विदाई की इच्छा के अनुरूप था.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj