राजस्थान विधानसभा में रफीक खान और गोपाल शर्मा के बीच विवाद.

Last Updated:March 10, 2025, 16:00 IST
Jaipur News : जयपुर के आदर्श नगर के कांग्रेस विधायक रफीक खान का दर्द आज फिर छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं परेशान हूं. मुझे नींद नहीं आ रही है. क्या मेरा मुसलमान का होना गुनाह है? जानें क्या है पूरा मामला.
विधायक रफीक खान बोले- मैं पिछले 2 दिन से मैं व्यथित हूं. परेशान हूं. मुझे नींद नहीं आ रही है.
हाइलाइट्स
विधायक रफीक खान ने विधानसभा में अपने दर्द को व्यक्त किया.भाजपा विधायक के पाकिस्तानी शब्द पर रफीक खान ने आपत्ति जताई.रफीक खान ने विधानसभा अध्यक्ष से विशेष चर्चा की मांग की.
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा की ओर से पाकिस्तानी शब्द का इस्तेमाल किए जाने के बाद कांग्रेस विधायक रफीक खान का दर्द आज फिर छलक पड़ा. कांग्रेस विधायक दल के सचेतक रफीक खान ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि क्या मेरा मुसलमान का होना गुनाह है? उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2 दिन से मैं व्यथित हूं. परेशान हूं. मुझे नींद नहीं आ रही है.
रफीक खान ने कहा कि जिस प्रकार शब्दों का इस्तेमाल सदन में मेरे लिए किया गया मैं उससे बहुत दुखी हूं. इस मामले में मैंने विधानसभा अध्यक्ष से भी कहा कि वह इस प्रकार के शब्दों को लेकर सदन में विशेष चर्चा करवाए लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. संसदीय कार्य मंत्री को भी कहा लेकिन उन्होंने भी इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया.
कांस्टेबल ने गर्भवती महिला से किया होटल में रेप, अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा, आज सदन में हंगामे के आसार
खान बोले व्यक्तिव का चीर हरण किया गयारफीक खान ने इस वाकये के दिन भी मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा था बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा संसदीय मर्यादा भूल गए. मैं उनके शब्दों की निंदा करता हूं. मुझे हाउस अंदर गालियां दी गई. मैं बहुत कुंठित और व्यथित महसूस कर रहा हूं. विधानसभा में मेरे व्यक्तिव का चीर हरण किया गया. उस दौरान खान भावुक हो गए थे.
सदन मच गया था हंगामादरअसल अनुदान मांगों के दौरान जयपुर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल को नाकाम बताते हुए एक शेर पढ़ा था. उसके बाद जयपुर के सिविल लाइंस के बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने बीच में खड़े होकर ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ कहना शुरू कर दिया था. इस पर सदन हंगामा मच गया था. इस शब्द पर कांग्रेस के कई विधायकों ने आपत्ति जताई थी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 15:59 IST
homerajasthan
क्या मेरा मुसलमान होना गुनाह है? जानें किस बात पर छलका विधायक रफीक खान का दर्द