Entertainment

ब्लैकपिंक की जेनी और आलिया भट्ट के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर विवाद.

Last Updated:March 06, 2025, 21:18 IST

Alia Bhatt Blackpink Jennie Controversy: म्यूजिक बैंड ‘ब्लैकपिंक’ की सिंगर जेनी के नए गाने ‘लाइक जेनी’ के टीजर पर आलिया भट्ट के फैंस ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने से समानताएं देखीं. इसके बाद दोनों फै…और पढ़ेंआलिया की 'चुड़ैल' से तुलना... कौन है वो सिंगर जिसकी वजह से ट्रोल हुईं हीरोइन

आलिया भट्ट के फैंस ने ट्रोल्स को दिखाया आईना.

हाइलाइट्स

आलिया भट्ट और जेनी के फैंस के बीच विवाद छिड़ा.आलिया के फैंस ने जेनी के गाने में समानताएं देखीं.सोशल मीडिया पर नस्लवादी और जातिवादी बहस हुई.

नई दिल्ली: इंटरनेट पर उस समय हंगामा मच गया जब बैंड ‘ब्लैकपिंक’ की सिंगर जेनी ने अपने नए गाने ‘लाइक जेनी’ का टीजर रिलीज किया. विवाद की शुरुआत तब हुई, जब आलिया भट्ट के फैंस ने टीजर के बीट्स में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘रानी थीम’ से समानताएं देखीं. इसके बाद आलिया और जीनी के फैंस के बीच बहस छिड़ गई, जो जल्दी ही जातिवादी और नस्लवादी बयानों में बदल गई. सिंगर के फैंस आलिया भट्ट की तुलना ‘चुड़ैल’ से करने लगे.

जेनी के फैंस तुलना से नाराज होकर आलिया और भारत पर आपत्तिजनक कमेंट की बौछार कर दी. इंस्टाग्राम और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फैंस के युद्ध का मैदान बन गए. कुछ यूजर्स ने आलिया की पुरानी तस्वीरें निकालकर उनका मजाक उड़ाया, जबकि अन्य ने भारत की सफाई और शिक्षा की हालत पर नस्लवादी कमेंट करके विवाद को बढ़ावा दिया.

Alia Bhatt, BLACKPINK Jennie, Alia Bhatt BLACKPINK Jennie controversy, Jennie Like Jennie song teaser, Alia Bhatt Rani’s Theme, Bollywood vs K-pop fan war, Alia Bhatt Jennie racism controversy, BLACKPINK Jennie music plagiarism, Jennie Ruby Jane The Idol, Alia Bhatt Jigra movie, Jennie solo songs 2024, K-pop vs Bollywood social media war
(फोटो साभार: X)

बेवजह ट्रोल हुईं आलिया भट्टआलिया भट्ट के एक गुस्साए फैन ने X पर लिखा, ‘तुम्हें पता भी है वो कौन है? उनकी फिल्म RRR ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी और उसी फिल्म के एक गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था. वह गुच्ची की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं. अब तुम्हारी लड़की ने क्या हासिल किया है? इस दिवा ने मेट गाला में अपने देश का नाम रोशन किया, जबकि तुम्हारी लड़की ट्रोल हो गई.’

Alia Bhatt, BLACKPINK Jennie, Alia Bhatt BLACKPINK Jennie controversy, Jennie Like Jennie song teaser, Alia Bhatt Rani’s Theme, Bollywood vs K-pop fan war, Alia Bhatt Jennie racism controversy, BLACKPINK Jennie music plagiarism, Jennie Ruby Jane The Idol, Alia Bhatt Jigra movie, Jennie solo songs 2024, K-pop vs Bollywood social media war
(फोटो साभार: X)

आलिया भट्ट के बचाव में उतरे फैंसआलिया भट्ट के एक अन्य फैन ने हालात स्पष्ट करने की कोशिश की. वे बोले, ‘आलिया के पास जितना एक्टिंग का अनुभव है, जेनी के पास उतना म्यूजिक का नहीं है और उनका करियर भी हिट है. वह गाना प्रीतम ने कंपोज किया था, आलिया तो बस फिल्म में एक्ट्रेस थीं. रानी उनका किरदार था. तुम गलत इंसान से नफरत कर रहे हो. खुद पर काबू रखो.’ एक रेडिट यूजर ने के-पॉप फैंडम कल्चर की बुराई करते हुए लिखा, ‘मैं इसे जनरलाइज नहीं करना चाहता, लेकिन के-पॉप और टेलर स्विफ्ट के फैनबेस सबसे खराब हैं. के-पॉप फैंस किसी को नहीं छोड़ते. अगर वह आदमी है तो उसे बिना तर्क के क्रीप कहते हैं. अगर वह औरत है, तो उसे बदसूरत कहते हैं.’

आलिया के फैंस ने दिखाया आईनाआलिया-जेनी के फैंस ने हालात को संभालने की कोशिश, ‘आलिया को इसमें क्यों घसीटा जा रहा है? उनका गाने के प्रोडक्शन या सिंगिंग से कोई लेना-देना नहीं है. क्या लोग सिर्फ इसलिए उन पर हमला कर रहे हैं, क्योंकि वह इसमें दिखाई दी हैं?’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘फैन होने का मतलब यह नहीं है कि आपको नस्लवादी होना चाहिए. आप जेनी का बचाव अज्ञानता और नफरत के बिना भी कर सकते हैं. भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में से एक है और आलिया भट्ट एक बड़ी स्टार हैं. अपनी हद में रहो और बातचीत को संगीत तक सीमित रखो, निजी हमलों तक नहीं.’


First Published :

March 06, 2025, 21:18 IST

homeentertainment

आलिया की ‘चुड़ैल’ से तुलना… कौन है वो सिंगर जिसकी वजह से ट्रोल हुईं हीरोइन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj