Rajasthan
Controversy over demanding five rupees openly | पांच रुपए खुल्ले मांगने पर विवाद: चालक-परिचालक को डंडे और सरियों से पीटा, बदमाश फरार
जयपुरPublished: Dec 18, 2022 11:50:01 am
कानोता थाना इलाके का मामला
पांच रुपए खुल्ले मांगने पर विवाद: चालक-परिचालक को डंडे और सरियों से पीटा, बदमाश फरार
जयपुर। कानोता थाना इलाके में पांच रुपए खुल्ले देने की बात पर कहासुनी के बाद चालक परिचालक के साथ बदमाशों ने डंडा और सरियों से मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग छूटे। पुलिस अब मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।