Rajasthan

क्या आप भी सीखना चाहते हैं हाईटेक खेती के गुर? राजस्थान सरकार दे रही है मौका, 15 नवंबर तक यहां करें आवेदन

Last Updated:November 09, 2025, 06:14 IST

Agriculture News: राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी पहल की है. अब प्रदेश के 5,000 युवा कृषकों को हाईटेक खेती सिखाने के लिए अंतरराज्यीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. सात दिवसीय इस योजना में किसानों को देश के विभिन्न राज्यों में भेजकर आधुनिक कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, जैविक खेती, जल दक्षता और फसल प्रबंधन जैसी तकनीकें सिखाई जाएंगी. चयनित किसानों की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होगी.आवेदन 15 नवंबर 2025 तक ई-मित्र, राजकिसान साथी पोर्टल या मोबाइल ऐप से किए जा सकते हैं.agriculture news

राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब प्रदेश के 5 हजार युवा कृषकों को हाईटेक खेती सिखाने के लिए अंतरराज्यीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की क्षमता बढ़ाना और उन्हें आधुनिक तकनीकों से जोड़ना है, ताकि कृषि को और अधिक लाभकारी बनाया जा सके. इसके तहत किसानों को देश के अलग-अलग राज्यों में भेजकर आधुनिक खेती, डेयरी, मत्स्य पालन और जैविक खेती जैसे क्षेत्रों की उन्नत तकनीकें सिखाई जाएंगी.

एग्रीकल्चर न्यूज

इस योजना के तहत जिले को दो अंतरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण और एक कृषक भ्रमण कार्यक्रम का लक्ष्य मिला है. प्रत्येक दल में 40 युवा किसान शामिल होंगे, जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होगी. यह पूरा प्रशिक्षण सात दिन तक चलेगा, जिसमें यात्रा का समय भी शामिल रहेगा. यह कार्यक्रम किसानों के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोल सकता है, क्योंकि इससे वे सीधे तौर पर आधुनिक खेती की तकनीकों को देख और समझ सकेंगे.

agriculture news

इस प्रशिक्षण में किसानों को उन्नत कृषि, डेयरी एवं पशुपालन, मत्स्य पालन, हाईटेक उद्यानिकी (जैसे ग्रीनहाउस या फ्लोरिकल्चर), खाद्य प्रसंस्करण, जैविक खेती, फसल कटाई उपरांत प्रबंधन तकनीक, जल उपयोग दक्षता और कपास जिंनिंग प्रक्रिया जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा, स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अन्य विषयों पर भी प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकेगा.

agriculture news

कृषकों के चयन के लिए कुछ पात्रता मानदंड भी तय किए गए हैं .इसमें वही प्रगतिशील किसान आवेदन कर सकते हैं जो कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन या कृषि प्रसंस्करण से जुड़ी गतिविधियों में कार्यरत हों. राज्य या जिला स्तर पर पुरस्कृत किसानों और महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही, पिछले तीन वर्षों में विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके किसानों को दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नए किसानों को मौका मिल सके.

agriculture news

आवेदन प्रक्रिया भी काफी आसान रखी गई है. किसान ई-मित्र केंद्र, राजकिसान साथी पोर्टल या राज किसान सुविधा मोबाइल ऐप के माध्यम से जनआधार नंबर के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर ऐप मॉड्यूल सक्रिय नहीं है, तो उप निदेशक कृषि कार्यालय के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन भी किए जा सकते हैं. आवेदन में किसान का नाम, आयु, शिक्षा, मोबाइल नंबर, आधार व जनआधार नंबर, पूरा पता और कृषि गतिविधियों का विवरण देना जरूरी होगा.

agriculture news

कृषकों का चयन कृषि संयुक्त निदेशक (वि.) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा. समिति सभी आवेदनों की जांच के बाद पात्र किसानों की सूची तैयार करेगी. चयनित किसानों को प्रशिक्षण स्थल और तिथियों की जानकारी समय रहते उपलब्ध कराई जाएगी ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से पूरा हो सके.

agriculture news

कृषि विभाग ने सभी किसानों से अपील की है कि वे 15 नवंबर, 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर दें. जो किसान खेती को नई दिशा देना चाहते हैं और आधुनिक तकनीक सीखना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. इस प्रशिक्षण के जरिए वे न केवल अपनी खेती में सुधार कर पाएंगे, बल्कि अन्य किसानों को भी नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित कर सकेंगे.

First Published :

November 09, 2025, 06:14 IST

homeagriculture

क्या आप भी सीखना चाहते हैं हाईटेक खेती? राजस्थान सरकार दे रही है बड़ा मौका

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj