Village boycott the eighth consecutive election in bassi | Rajasthan election 2023 : राजस्थान के इस गांव में ग्रामीणों ने किया लगातार आठवें चुनाव का बहिष्कार, जानें वजह

जयपुरPublished: Nov 26, 2023 02:34:28 pm
Rajasthan election 2023 : बस्सी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत पालावाला जाटान में ग्रामीणों द्वारा लगातार आठवें चुनाव का भी पूर्ण बहिष्कार किया गया। पालावाला जाटान के मतदाताओं द्वारा पूर्व में पंचायत राज के चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जा चुका था।
देवगांव (जयपुर)। बस्सी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत पालावाला जाटान में ग्रामीणों द्वारा लगातार आठवें चुनाव का भी पूर्ण बहिष्कार किया गया। पालावाला जाटान के मतदाताओं द्वारा पूर्व में पंचायत राज के चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जा चुका था। वहीं शनिवार को विधानसभा चुनाव का भी पूर्ण बहिष्कार किया। गौरतलब है कि पालावाला जाटान को पंचायत समिति बस्सी से हटाकर नवगठित पंचायत समिति तूंगा में जोड़ने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार किया जा रहा है।