राम्या के बयान पर विवाद, पुरुषों की तुलना कुत्तों से चर्चा में

नई दिल्ली. कन्नड़ एक्ट्रेस और पूर्व सांसद राम्या (दिव्या स्पंदना) एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. एक बार फिर वह गरमागरम बहस का केंद्र बन गई हैं. इस बार विवाद की वजह बना है उनका एक सोशल मीडिया बयान बना है, जिसे कई लोगों ने पुरुषों के अपमान के तौर पर देखा. दरअसल, राम्या ने यह कॉमेंट आवारा कुत्तों के समर्थन में किया था. लेकिन इसकी तुलना ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया.
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब राम्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की 7 जनवरी 2026 को सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन.वी. अंजारिया की तीन-जज बेंच ने आवारा कुत्तों के खतरे पर चिंता जताई.
कोर्ट ने क्या कहा?
अदालत ने आवारा कुत्तों और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर कहा था कि यह पहले से अनुमान लगाना मुश्किल है कि कौन सा कुत्ता काट सकता है और कौन नहीं. कोर्ट ने सड़कों, स्कूलों और सार्वजनिक संस्थानों में दुर्घटनाओं और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. कोर्ट ने कहा, ‘कौन सा कुत्ता किस मूड में है, यह किसी को नहीं पता. सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों की मौजूदगी खतरा है, क्योंकि वे काटने के अलावा एक्सीडेंट भी करवा सकते हैं.’ कोर्ट ने स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि को डॉग-फ्री बनाने पर जोर दिया और पहले के आदेश में संशोधन कर कहा कि कुत्तों को पकड़कर वापस उसी जगह नहीं छोड़ा जाएगा.
‘तो सभी पुरुषों को जेल में डाल देना चाहिए’
कोर्ट की इस सुनवाई के बाद राम्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘इंसान के दिमाग को भी तो पढ़ा नहीं जा सकता कि कौन रेप या मर्डर जैसा क्राइम करेगा. क्या इसका मतलब है कि सभी पुरुषों को जेल में डाल देना चाहिए?’ राम्या का इरादा स्टेरियोटाइपिंग और ब्रॉड जजमेंट के खिलाफ था. यानी एक-दो कुत्ते काटने पर सभी कुत्तों को दोषी न ठहराना, वैसे ही कुछ पुरुषों के क्राइम के आधार पर सभी पुरुषों को दोषी न मानना. लेकिन उनका रेटोरिकल सवाल ‘सभी पुरुषों को जेल में डाल दें?’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
राम्या के इसी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरु हो गई है.
पुरुषों का अपमान करने का आरोप
स्क्रीनशॉट्स शेयर होते ही कई यूजर्स ने इसे पुरुषों की तुलना कुत्तों से करने वाला अपमानजनक बताया.तो कुछ ने इसे सभी पुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया. हालांकि, कुछ लोगों ने उनके अभिव्यक्ति के अधिकार का बचाव करते हुए तर्क के संदर्भ को समझने की अपील भी की.
राम्या का विवादों से पुराना नाता
राम्या सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं और यह पहली बार नहीं है जब वह विवादों में घिरी हैं. एक जानवर प्रेमी होने के नाते, वह हमेशा आवारा कुत्तों के प्रति मानवीय व्यवहार की पक्षधर रही हैं. हाल ही में, उन्होंने ऑनलाइन उनके खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वालों की शिकायत दर्ज करवाकर सराहना भी बटोरी थी.



