ठग ऑफ लाइफ किसिंग सीन पर विवाद, 70 साल के कमल हासन ने किया लिपलॉक किस

Last Updated:May 18, 2025, 15:28 IST
कमल हासन की फिल्म ‘थग लाइफ’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज हुआ, जिसमें कमल और त्रिषा के रोमांटिक सीन पर आलोचना हुई. मणि रत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी.
हाइलाइट्स
कमल हासन की फिल्म ‘थग लाइफ’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज हुआ.कमल हासन और त्रिषा के किसिंग सीन पर विवाद हुआ.फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘थग लाइफ’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज हुआ, जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई. फैंस इस फिल्म में कमल हासन और निर्देशक मणि रत्नम की जोड़ी को फिर से देखने के लिए बेताब थे. हालांकि, ट्रेलर को कुछ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, खासकर एक किसिंग सीन और रोमांटिक सीक्वेंस के लिए जिसमें कमल हासन शामिल हैं.
शनिवार को, एक रेडिट यूजर ने ‘थग लाइफ’ ट्रेलर से कमल हासन और त्रिषा कृष्णन के सीन का स्क्रीनशॉट साझा किया. साथ ही एक और तस्वीर जिसमें एक्ट्रेस अभिरामी को किस कर रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “नो गॉड प्लीज नो.” कमल 70 साल के हैं और त्रिषा 42 की. बस इसके बाद दोनों के बीच की उम्र के अंतर पर चर्चा शुरू हो गई.
आधी उम्र की एक्ट्रेस से रोमांस
एक यूजर ने लिखा, “एक बूढ़ा आदमी एक यंग एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर रहा है, इसमें कोई समस्या नहीं है जब तक इसे सही तरीके से दिखाया गया है. एक बूढ़ा आदमी जो युवा होने का नाटक कर रहा है और यंग लड़कियों के साथ रोमांस कर रहा है, यह अजीब है.”