COPD cases increased by 30 percent in five years | पांच साल में 30 प्रतिशत बढ़े सीओपीडी के मामले

जयपुरPublished: Nov 16, 2023 09:49:10 pm
जयपुर। धूम्रपान और प्रदूषण के कारण सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनोरी डिसीज) पेशेंट बढ़े हैं।
Air Pollution…COPD cases increased
जयपुर। धूम्रपान और प्रदूषण के कारण सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनोरी डिसीज) पेशेंट बढ़े हैं। अवेयरनेस न होने के कारण दुनिया में सीओपीडी से मौत का रेश्यो अब तीसरे नंबर पर आ चुका है, जबकि पहले और दूसरे नंबर पर कैंसर और हार्ट अटैक हैं। वहीं पिछले पांच साल में सीओपीडी 30 परसेंट केस बढ़े हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि प्रदूषित वातावरण के एक्सपोजर से सांस नली सिकुड़ने लगती है। इससे लंग्स एवं हार्ट में दबाव पड़ता है। समय पर इलाज ही इसका उपाय है। यदि ऐसा नहीं होता है मरीज को जान का खतरा भी हो सकता है। वरिष्ठ श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ.के.के.शर्मा ने सीओपीडी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सही समय पर पहचान होने और इलाज शुरू होने पर मरीज बेहतर जीवन जी सकता है।