Entertainment
‘दृश्यम’ नहीं 22 साल पहले आई थी अजय देवगन की वो फिल्म, जिसने छुड़ा दिए थे पसीने, सीट से उठ नहीं पाए थे दर्शक

06

रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस फिल्म की स्टारकास्ट अलग होने वाली थी. फिल्म में निगेटिव रोल के लिए अजय का नाम तो फाइनल था, लेकिन अजय के अलावा अक्षय खन्ना की जगह अक्षय कुमार और संजय दत्त को अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया था. फिल्म में उर्मिला मतोंडकर की जगह करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और मनीषा कोइराला को अप्रोच किया गया, लेकिन तीनों ने फिल्म के लिए मना कर दिया था. फोटो साभार- @IMDb