Rajasthan
भारत का ये नेशनल पार्क सिर्फ पक्षियों का नहीं, चीतलों का भी स्वर्ग है…

Bharatpur News: केवलादेव नेशनल पार्क की सीताराम बगीची में चीतलों की विशेष संख्या देखने को मिलती है. बाबा ने हर हिरण को नाम दिया है, जैसे रामदास, गणेशदास. पर्यटक यहाँ चीतलों के साथ फोटो खींचते और प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हैं.