Entertainment

कुणाल कामरा को टी-सीरीज से कॉपीराइट नोटिस, विवादों में घिरे कॉमेडियन.

Last Updated:March 27, 2025, 07:47 IST

Kunal Kamra On T-Series Copyright: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो से विवादों में घिरे कॉमेडियन के वीडियो पर टी-सीरीज ने कॉपीराइट नोटिस भेजा है. टी-सीरीज की…और पढ़ें'कठपुतली मत बनो' टी-सीरीज ने कुणाल कामरा को भेजा कॉपीराइट नोटिस, बिदके कमीडियन

टी-सीरीज की कार्रवाई से कॉमेडियन कुणाल कामरा गुस्से में हैं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

हाइलाइट्स

कुणाल कामरा को टी-सीरीज ने कॉपीराइट नोटिस भेजा.कामरा ने टी-सीरीज पर पलटवार करते हुए नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर किया.मुंबई पुलिस ने कामरा को समन भेजा.

नई दिल्ली. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने यूट्यूब पर उनके विवादास्पद स्टैंड-अप वीडियो, ‘नया भारत: ए कॉमेडी स्पेशल’के बाद से सुर्खियों में हैं. उन्होंने दावा किया है कि म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने इस वीडियो को लेकर उन्हें कॉपीराइट नोटिस भेजा है. विवादों के बीच मिले इस नोटिस को देख कुणाल आगबबूला हो गए और उन्होंने इस मामले पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज़ को घेरने में भी देर नहीं की.

अपने कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधने के बाद विवादों में घिरे कुणाल कामरा के साथ बुधवार को एक और विवाद जुड़ गया. संगीत कंपनी टी-सीरीज ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘भोली सी सूरत आंखों में मस्ती’ के इस्तेमाल को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया है.

‘कठपुतली बनना बंद करो’स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टी-सीरीज द्वारा भेजे गए नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो. पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं. मैंने गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है. अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है. क्रिएटर्स, कृपया इस पर ध्यान दें. यह कहने के बाद कि भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इस विशेष को देखें/डाउनलोड करें. आपकी जानकारी के लिए टी-सीरीज, मैं तमिलनाडु में रहता हूं.’

Hello @TSeries, stop being a stooge.

Parody & Satire comes under fair use Legally.

I haven’t used the lyrics or the original instrumental of the song.

If you take this video down every cover song/dance video can be taken down.Creators please take a note of it.

Having said… pic.twitter.com/Q8HXl1UhMy

— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 26, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj