Rajasthan

Corona – जनता क्लीनिकों की आस पर कोविड ने लगाया ब्रेक, इस साल प्रदेश में नहीं खुला एक भी नया क्लीनिक

स्लग
प्रदेश भर से 172 और अकेले जयपुर से 50 जनता क्लीनिकों की मांग चिकित्सा विभाग के पास लंबित, मगर 12 से आगे नहीं बढ़ पाए

सब हैडिंग
फरवरी के विधानसभा सत्र में चिकित्सा मंत्री ने कहा था, कोविड का प्रभाव कम होते ही बढ़ेगे क्लीनिक

संख्या बढ़े तो तीसरी लहर में बन सकते हैं संजीवनी

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्य प्रोजेक्ट में शामिल जनता क्लीनिक पर कोविड—19 ने करीब करीब अघोषित ब्रेक लगा दिया है। पहली लहर के बाद जनवरी से मार्च तक कोविड का प्रकोप ना के बराबर होने के बावजूद इस साल अब तक एक भी नया जनता क्लीनिक नहीं खुल पाया है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक इससे पहले जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में दिसंबर 2020 तक 12 जनता क्लीनिक खोले जा चुके हैं।

यह स्थिति तो तब है, जबकि इस साल फरवरी माह तक ही प्रदेश भर से कुल 172 और जयपुर शहर से 50 जनता क्लिनिक खोलने की मांग चिकित्सा विभाग को मिल चुकी है। दरअसल, राज्य सरकार ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की तर्ज पर वर्ष 2019 के बजट में इन क्लीनिक की घोषणा की थी। चरणबदृध तौर पर ये क्लीनिक प्रदेश के शहरी इलाकों में खोले जाने थे। लेकिन अप्रेल 2021 से करीब दो महीने तक कोविड की दूसरी लहर का भारी प्रकोप पूरे प्रदेश में रहा और राज्य सरकार व चिकित्सा महकमा पूरी तरह लहर से निपटने में ही जुट गया। जिसके कारण इन क्लीनिकों की प्रगति ठंडे बस्ते में चली गई। अब विभाग का पूरा जोर तीसरी लहर की तैयारियों पर है, लेकिन उसमें भी जनता क्लीनिक की संख्या बढ़ाने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों की मानें तो तीसरी लहर में अ सिंपटोमेटिक व कम लक्षण वाले मरीजों के लिए ये क्लीनिक बेहतर केन्द्र साबित हो सकते हैं।

कच्ची बस्तियों व वंचित इलाकों पर था जोर

इन क्लीनिकों की शुरूआत ऐसे इलाकों से करने पर जोर था, जहां निम्न आय वर्ग के लोग निवास करते हैं, साथ ही वहां चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की भी अधिक आवश्यकता है।
वहीं, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इसी साल फरवरी माह में विधानसभा में कहा था कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में कोविड का प्रभाव कम होते ही प्रदेश भर में जनता क्लिनिक खोले जाएंगे।

घोषणा के बाद 5 माह में ही खुल गए थे 12 क्लीनिक

2019-20 की बजट घोषणा के बाद 5 महीने में ही राजधानी के विभिन्न इलाकों में 12 जनता क्लिनिक शुरू कर दिए गए थे। घोषणा के तहत दानदाताओं और समाजसेवियों की ओर से उपलब्ध करवाए गए भवनों में इनका संचालन करते हुए सीएसआर फंड से ही इनके संचालन का खर्चा वहन किया जाएगा। जनता क्लिनिक में चिकित्सक चिकित्सा विभाग और नर्सिंग स्टाफ एनएचएम की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन क्लीनिकों के जरिये नागरिकों को उनके निवास स्थान के नजदीक ही तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाते हुए निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा उपलब्ध करवाई जाती है।

इस समय जयपुर में यहां संचालित हैं जनता क्लीनिक

इंद्रा नगर, वाल्मिकी कॉलोनी, आजाद नगर, वनविहार, तोपखानों का रास्ता, जालुपुरा, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, हसनपुरा, सुमेर नगर, प्रताप नगर सेक्टर 3, प्रताप नगर सेक्टर 8

जयपुर में 12 जनता क्लीनिक पिछले साल से ही संचालित हैं। इस साल तो कोविड का भारी प्रकोप रहा है, इसलिए इनकी संख्या नहीं बढ़ पाई।

डॉ.नरोत्तम शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj