Corona cases in India: कोरोना की बढ़ी रफ्तार, देश में मिले 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए मामले | Corona cases in India today 7 percent higher than yesterday

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1,09,345 रिकवरी हुईं। सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 है।
Updated: January 14, 2022 12:47:08 pm
भारत में कोरोना मामलों की रफ्तार में कोई कमी आती दिखाई नहीं दे रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं जो कल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है। ये मामले बुधवार को आए कुल संख्या से 17 हजार अधिक हैं। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 12.72 लाख से अधिक हो गई है। एक दिन में कोरोना से 315 मौतें हुई हैं। वहीं, ओमीक्रॉन से संक्रमित होने वालों की संख्या 5700 को पार गई है। देश में संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गया है। वहीं, गिरिराज सिंह समेत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना की चपेट में या चुके हैं।

Corona Cases
एक नजर अन्य आंकड़ों पर
-24 घंटों में 1,09,345 मरीज हुए ठीक जिससे कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 3,48,24,706 हो गई है।
-देश भर में कुल 17,87,457 कोरोना टेस्ट किए गए, अब कुल टेस्ट 69.90 करोड़ हो गए हैं।
-वीकली पॉजिटिविटी रेट 11.83 फीसदी
-दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.78 फीसदी
-24 घंटों में 73 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज लगे
-कुल वैक्सीनेशन कवरेज 155.39 करोड़ हो गई है।
बता दें कि दिल्ली में एक दिन में 28,395 नए मामले सामने आए हैं और 31 मरीजों की मौत हो गई है। ये आँकड़े दिल्ली सरकार की चिंताओं को बढ़ा रहे हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। यहाँ 46406 नए केस मामले सामने आए हैं और 36 की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना के मामले 50% से ज्यादा बढ़े
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर, सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों की छुट्टी
अगली खबर