HAL में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, बस होनी चाहिए ये योग्यता, 23000 है महीने की सैलरी

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की इच्छा रखने वालों के लिए बढ़िया मौका है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो वे एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एचएएल ने इस भर्ती के जरिए ऑपरेटर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. एचएएल नॉन एक्जीक्यूटिव कैडर में समय-समय पर भर्तियां निकालती रहती है.
एचएएल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 81 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो 5 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. जो कोई भी इन पदों पर काम करने की चाहत रखते हैं, तो वे सबसे पहले दिए गए तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.
एचएएल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व प्रशिक्षु को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक ई-चालान के माध्यम से किया जाएगा.
एचएएल में अप्लाई करने की योग्यताएचएएल भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने की सोच रहे उम्मीदवार के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
एचएएल में सेलेक्शन होने पर मिलने वाली सैलरीआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवार का सेलेक्शन एचएएल भर्ती 2024 के जरिए होता है, उन्हें सैलरी के रूप में 22000 रुपये से 23000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनHAL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकHAL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
एचएएल में ऐसे मिलती है नौकरीइन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा की तिथि, समय और स्थान के बारे में ईमेल और एचएएल वेबसाइट के जरिए सूचित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट का रिजल्ट ibps.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेकUPSC सिविल सेवा की तैयारी के लिए पैसा नहीं बनेगा रोड़ा, फ्री में मिलेगी कोचिंग की सुविधाएं, ऐसे पाएं यह लाभ
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 19:06 IST