Corona cases started increasing in Rajasthan, mock drill will be held in hospitals today | Corona Update in Rajasthan : कोरोना का अलर्ट, आज पूरे राजस्थान में सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

जयपुरPublished: Dec 26, 2023 09:14:07 am
Corona Cases in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अब आज प्रदेश में सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल होगी। अस्पतालों में संसाधनों की जांच होगी।
Corona Cases in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अब आज प्रदेश में सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल होगी। अस्पतालों में संसाधनों की जांच होगी। हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी मेडिकल कॉलेजों, हॉस्पिटलों के प्रिंसिपल और अधीक्षकों को अपने-अपने यहां मौजूद दवाइयों, ऑक्सीजन प्लांट्स, बैड्स की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए है। इन सभी उपकरणों और व्यवस्था की जांच के लिए 26 दिसंबर को सभी हॉस्पिटल में मॉकड्रिल आयोजित करवाई जाएगी।