Corona Death In Rajasthan: लगातार दूसरे दिन राजस्थान में कोरोना से मौत | Death due to corona in Rajasthan for the second consecutive day

Corona Death In Rajasthan:
आज दो कोरोना मरीजों की मौत दर्ज
वहीं आज मिले 1883 नए कोरोना पॉजिटिव
एक्टिव केस पहुंचे 5 हजार पार
28 जिलों में फैला संक्रमण
कल तक 23 जिलों में थे कोरोना पॉजिटिव
जयपुर
Updated: January 05, 2022 07:54:15 pm
Corona Death In Rajasthan: राजस्थान एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बुरे हालात से जूझ रहा है। तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में कोरोना से मौतें हुई हैं। आज जयपुर और जोधपुर में एक—एक मरीज की कोरोना के कारण मौत दर्ज की गई है। वहीं कल तक जहां प्रदेश के 23 जिलों में ही संक्रमण था, आज जिलों की संख्या 28 हो चुकी है। जबकि तीसरी लहर में लगातार 10 जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य चल रही थी। यह आंकड़ा बताता है कि शून्य मरीजों वाले जिलों में संक्रमण रोकने की कोई नीति राज्य सरकार या चिकित्सा विभाग ने नहीं बनाई थी। सर्वाधिक संक्रमण के साथ जयपुर राज्य के हालात बिगाड़ने में सबसे आगे हैं। इसके साथ ही जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा, सीकर, बीकानेर सर्वाधिक संक्रमण वाले जिले हैं। वहीं रिकवरी में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है। 24 घंटों में सिर्फ 48 मरीज ही ठीक हुए हैं। जबकि एक्टिव केस अब
5016 हो चुके हैं।

Death due to corona in Rajasthan for the second consecutive day
यहां मिले हैं मरीज
जयपुर में 1138, जोधपुर में 230, अजमेर में 94, अलवर में 79, कोटा में 53, भरतपुर में 36, सीकर में 36, बीकानेर में 34, भीलवाड़ा में 31, उदयपुर में 28, प्रतापगढ़ में 23, श्रीगंगानगर में 21, सिरोही में 14, चित्तौड़गढ़ में 13, बांसवाड़ा में 9, सवाईमाधोपुर में 9, धौलपुर में 8, झालावाड़ में 4, करौली में 4, नागौर में 4, टोंक में 4, हनुमानगढ़ में 3, झुंझुनूं में 3, दौसा में 3, धौलपुर और बाड़मेर में एक—एक नया कोरोना पॉजिटिव दर्ज किया गया है।
जयपुर में 3246, जोधपुर में 584, अजमेर में 209, अलवर में 186, कोटा में 163, बीकानेर में 89, भीलवाड़ा में 82, भरतपुर में 70, प्रतापगढ़ में 63, उदयपुर में 60, सीकर में 58, श्रीगंगानगर में 56, सिरोही में 29, चित्तौड़गढ़ में 24, बांसवाड़ा में 12, टोंक में 12, झुंझुनूं में 10, हनुमानगढ़ में 9, सवाईमाधोपुर में 9, दौसा में 8, धौलपुर में 8, डूंगरपुर में 8, बाड़मेर में 4, पाली में 4, नागौर में 4, झालावाड़ 4, करौली 4, चूरू में एक एक्टिव केस है।
अगली खबर