Corona Infected Dead Funeral In Jaipur – 22 हजार रुपए दो, हम कोरोना मृतक की भी कर देंगे अन्त्येष्टि

‘कोरोना पॉजिटिव में खतरा है…फिर भी आप तो शव ले आओ…कोई पूछे तो कह देना…पहले पॉजिटिव थे…लेकिन बाद में नेगेटिव हो गए थे।’
मुकेश शर्मा/जयपुर। ‘कोरोना पॉजिटिव में खतरा है…फिर भी आप तो शव ले आओ…कोई पूछे तो कह देना…पहले पॉजिटिव थे…लेकिन बाद में नेगेटिव हो गए थे।’ राजधानी में कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों के लिए आदर्श नगर और बी-टू बाइपास मुक्तिधाम चिह्नित होने के बावजूद अन्य कई मुक्तिधामों में पॉजिटिव मृतकों के परिजन से मोटी रकम वसूल कर यह कहकर अंत्येष्टि करवाई जा रही है। राजस्थान पत्रिका ने श्मशान स्थलों में वसूली की सूचना मिलने पर जांच पड़ताल की तो पाया कि शमशान स्थल कर्मचारी मानते हैं कि कोरोना पॉजिटिव की अंत्येष्टि करवाना गलत है। लेकिन मोटी रकम के लालच में वे खुद और दूसरे के जीवन को संकट में डाल रहे हैं।
पत्रिका संवाददाता सोडाला स्थित मुक्तिधाम पर पहुंचा, यहां उपस्थित कर्मचारी ने कोरोना पॉजिटिव शव का पता चलने पर 20 हजार रुपए की मांग की और कहा कि 2 हजार रुपए खर्चे के अलग से दे देना। साथ ही कहा कि आप पीपीई किट पहनकर आओ तो आ जाना, नहीं पहनकर आओ तो भी चल जाएगा…आप तो दूर बैठ जाना… चिता की लकडिय़ों से लेकर अंत्येष्टि तक सब काम हम ही कर देंगे। कर्मचारी ने यहां हो रही एक अंत्येष्टि में पीपीई किट पहनकर खड़े लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह भी कोरोना पॉजिटिव शव की अंत्येष्टि हो रही है। आप तो जितनी जल्दी हो शव लेकर आ जाओ।
एक ने 50 हजार तो दूसरे ने मांगे 35 हजार
सोडाला स्थित जमना डेयरी निवासी पप्पू कुमावत ने बताया कि उनके बड़े भाई मोहन की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। वे शव लेकर सोडाला स्थित मुक्तिधाम पहुंचे, तो वहां मौजूद कर्मचारी ने कोरोना पॉजिटिव शव होने के कारण अंत्येष्टि के लिए 50 हजार रुपए मांग लिए। तब अजमेर रोड हाइवे स्थित अन्य श्मशान स्थल पर पहुंचे। वहां पर कोविड पॉजिटिव शव का पता होने पर 35 हजार रुपए मांगे। पप्पू ने बताया कि बाद में आदर्श नगर श्मशान में 9500 रुपए देकर अंत्येष्टि करवाई। सुशीलपुरा स्थित रत्नानगर में भी कोरोना पॉजिटिव महिला की अंत्येष्टि करवाने के सोडाला श्मशान घाट पर 50 हजार रुपए मांगे, लेकिन परिजन शव दूसरी जगह ले गए।
‘हम तो करवा दें…प्रशासन हंगामा करता है’
पत्रिका संवाददाता टोंक फाटक स्थित शमशान स्थल पर पहुंचा, तो वहां उपस्थित कर्मचारी ने कहा कि हम तो अंत्येष्टि करवा दें…लेकिन प्रशासन हंगामा करता है…फिर उसने पूछा कि आप कहां रहते हो? नजदीक ही रहने वाला बताने पर कर्मचारी बोला…इंसानियत भी कुछ चीज होती है…साधारण शव की अंत्येष्टि में जितने रुपए लगते हैं, आप भी वही दे देना…अब इतनी दूर शव को अंत्येष्टि के लिए कहां ले जाओगे।
लौटने लगे शव तो कम की रकम
सोडाला श्मशान स्थल पर कोविड पॉजिटिव शव की अंत्येष्टि करवाने के 50 हजार रुपए वसूले जा रहे थे। लेकिन यहां अंत्येष्टि की रेट पता चलने पर शव लौटने लगे तो श्मशान स्थल के कर्मचारियों ने रेट कम कर 22 हजार रुपए कर दी।
यहां किया इनकार
झालाना श्मशान स्थल में उपस्थित कर्मचारी ने सरकारी आदेश का हवाला देते हुए कोविड पॉजिटिव शव की अंत्येष्टि करवाने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि कोविड पॉजिटिव की अंत्येष्टि करवानी है तो आदर्श नगर या फिर बी-टू बाइपास शमशान घाट पर ले जाएं।