Corona New Guide Line: Weekend Curfew, Government has Given Relief | Corona New Guide Line: वीकेंड कर्फ्यू से छुटकारा…अचानक बदला आदेश और बहुत कुछ … देखिए क्या खास

Corona New Guide Line: जयपुर . प्रदेश में कल यानी 30 जनवरी को भी वीकेंड कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा सरकार ने संशोधित आदेश जारी करते हुए लोगों को राहत दी है।
जयपुर
Updated: January 30, 2022 11:06:11 am
Corona New Guide Line: जयपुर . प्रदेश में कल यानी 30 जनवरी को भी वीकेंड कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा, सरकार ने संशोधित आदेश जारी करते हुए लोगों को राहत दी है।
दरअसल इसकी एक वजह यह है कि 30 जनवरी को बलिदान दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से कई जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके चलते भी सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के आदेश जारी किए हैं।

Corona New Guide Line
गृह विभाग की ओर से जारी संशोधित गाइड लाइन में कहा गया है कि प्रदेश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्रों में 30 जनवरी, 2022 को लगने वाले जन अनुशासन कर्फ्यू (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक) को समाप्त कर दिया है। यानी रविवार को सभी व्यवसायी प्रतिष्ठान ,शॉपिंग मॉल खुलेंगे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी गाइड लाइन में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के निर्देश तो जारी कर दिए थे, लेकिन यह आदेश 31 जनवरी यानि सोमवार से लागू हो रहा था। इससे पहले 30 जनवरी को शहीद दिवस के चलते राज्य भर में कई जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी को देखते हुए विभाग ने 31 जनवरी के आदेश को 30 जनवरी के आदेश के बदल दिया है।
हालांकि प्रदेश में अभी कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन कोरोना के टीके लगने के कारण स्थिति नियंत्रण में है। अस्पतालों में भी अभी कोरोना के मरीजों को भर्ती होने की ज्यादा जरूरत नहीं पड रही है। इस लिहाज से आम लोगों के लिए यह एक सुखद खबर है।
अगली खबर