CORONA: Now People are Getting a Lot of Relief | CORONA: अब कोरोना से धीरे-धीरे मिल रही मुक्ति, लेकिन सावधानी जरूरी

CORONA: जनवरी अंत तक जहां कोरोना के नए पॉजिटिव व कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा रिकार्ड स्तर पर आ गया था, वहीं अब लोगों को एक दम से काफी राहत मिल रही है। बताते हैं क्यूं।
जयपुर
Published: February 26, 2022 12:25:10 pm
CORONA: जनवरी अंत तक जहां कोरोना के नए पॉजिटिव व कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा रिकार्ड स्तर पर आ गया था, वहीं अब लोगों को एक दम से काफी राहत मिल रही है। बताते हैं क्यूं।

नया साल शुरू होने के साथ ही राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या में एकदम से इजाफा होना शुरू हो गया था। कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी रिकार्ड स्तर पर आ गया था। वहीं अब कोरोना से लोगों को काफी राहत मिल रही है। अब कोरोना की तीसरी लहर का डर दूर होता जा रहा है।
नया वर्ष शुरू होते ही कोरोना की तीसरी लहर के चलते लोग काफी सहम गए थे। विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी थी कि फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर अपने विक्राल रूप में होगी। इसी बीच सरकार ने भी कई तरह की बंदिशें लगाने के लिए कोरोना की गाइड लाइन जारी की। फरवरी में कोरोना का जितना डर था, उतने मरीज सामने नहीं आए। जनवरी में एकदम बढे कोरोना के मरीज फरवरी में कम होने लगे हैं।
अब फरवरी खत्म होने को है और मरीजों कि संख्या में भी लगातार कमी आती जा रही है। मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे शुन्य पर आ गया है। आम लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। उधर विशेषज्ञ भी अब इस बात को मानने लगे हैं कि कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है, साथ ही उन्होंने आम लोगाें को यह सुझाव भी दिया है कि कोरोना से बचाव के उपाय नियमित रूप से अपनाते रहें।
कोरोना के मामले कम होने के साथ ही सरकार ने भी कोरोना से बचाव को लेकर लगाई गई गाइड लाइन में पूर्णतया ढील दे दी। स्कूलाें से लेकर सिनेमा हॉल तक सभी खोल दिए गए हैं। बाजार फिर से गुलजार हो गए हैं। विशेषज्ञों की माने तो थोड़ी से लापरवाही फिर से हावी पड़ सकती है।
अगली खबर