Corona Positive 25 Doctors Are Not Getting Bed At Jaipuria Hospital – जयपुरिया में 25 चिकित्साकर्मी पॉजिटिव, नहीं मिल पा रहा अपने ही अस्पताल में बेड, जताई नाराजगी

जयपुरिया अस्पताल में पिछले सात दिन में 25 नर्सिंगकर्मी पॉजिटिव आए, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के चलते अस्पतालों में मेडिकल स्टॉफ और उनके परिजनों को नहीं मिल पा रहे बेड
जयपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के चलते अस्पतालों में मेडिकल स्टॉफ और उनके परिजनों के लिए बेड की दिक्कत हो रही है।
जयपुरिया अस्पताल में पिछले सात दिन में 25 नर्सिंगकर्मी पॉजिटिव आ गए हैं। ऐसे में स्टॉफ को ही अस्पताल में बेड के लिए भटकना पड़ रहा है। इसके विरोध में सोमवार को कार्मिक लामबंद हो गए और विरोध किया। अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों ने अधीक्षक को मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग की है कि नर्सेज कर्मियों के परिवारजनों को अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा अस्पताल में कार्मिकों और उनके परिजनों के लिए अलग से 20 बेड की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद कार्मिकों का मेडिकल बनाया जाए।
कोविड ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को अभी तक कोविड हार्ड ड्यूटी अलाउंस नहीं मिला है। इसकी व्यवस्था की जाए। कार्मिकों को प्रशासन को तीन दिन में मांगों के समाधान करने का अल्टीमेटम दिया है।