Corona Shani connection astrological estimation covid 19 spread peak | कोरोना का शनि कनेक्शन, कब आएगा पीक
भोपालPublished: Dec 25, 2022 12:12:58 pm
कोरोना फिर सिर उठाने लगा है। इसलिए भारत समेत दुनिया भर में इससे निपटने की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच ज्योतिषी कोरोना वेव के पीछे शनि की स्थिति में बदलाव (Corona Shani Connection) को वजह मान रहे हैं। जानें कब इसका पीक आएगा और इसके पीछे कौन से कारक हैं। कोरोना का ज्योतिषीय आकलन कर रहे हैं पं. सुनील शर्मा।

ग्रहों की चाल और कोरोना
भोपाल. कोरोना की नई वेव को लेकर देश अलर्ट मोड पर है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन तक नए वैरिएंट को बेअसर करने और नुकसान को न्यूनतम करने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए एहतियात, कोराना गाइडलाइन का पालन और वैक्सीनेशन पर जोर है। इस बीच ज्योतिष प्रभावों का भी आकलन किया जा रहा है। इसको लेकर पंडित सुनील शर्मा ने ग्रह और सितारों की दशा के आधार पर (Corona Shani connection) आकलन किया है कि कोरोना कब पीक पर (covid 19 peak) हो सकता है।