Corona threat looms again in rajasthan three infected found in this city know details
रवि पायक
भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. जिले में कोरोना संक्रमण के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना लैब में जांच के बाद तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रभावितों में एक अधेड़, बालिका और दो माह की एक बच्ची शामिल है. इन तीनों का महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है. वहीं, कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.
जिले की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब के मुताबिक तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासन तीनों के इलाज को लेकर अलर्ट जारी किया है. भीलवाड़ा के उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने कहा कि एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. मांडलगढ़ क्षेत्र के गेनोली गांव निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति के जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
भारत में सबसे पहले हॉट स्पॉट बना था भीलवाड़ा
बता दें कि, कोरोना की पहली लहर के दौराना भीलवाड़ा जिला भारत में पहला हॉट स्पॉट बना था. इसके बाद भीलवाड़ा में 57 दिन तक कर्फ्यू लगा दिया गया था. लेकिन, फिर उस समय अच्छे उपचार के कारण देश भर में कोरोना के लेकर भीलवाड़ा मॉडल भी बना था. केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर तारीफ की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Corona Virus, COVID 19, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 13:49 IST