National

Corona Vaccination को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने दो नई COVID वैक्सीन और एक एंटी वायरल दवा को दी मंजूरी | Corona Vaccination Govt approved two more Covid vaccines

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश को दो और CORBEVAX और COVOVAXवैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा एक Anti-viral drug Molnupiravir को भी आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।

Published: December 28, 2021 12:46:50 pm

देश में बढ़ते ओमीक्रॉन (Omicrom) के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार को बढ़ाने के लिए आपातकालीन स्थिति में CORBEVAX , COVOVAX और Anti-viral drug Molnupiravir के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर दी। कोरोना के बढ़ते खतरे से विधानसभा चुनाव पर भी खतरा मंडरा रहा है और देश में तीसरी लहर की संभावनाओं को भी बल मिला है। वैक्सीन (Vaccine) ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़े हथियारों में से एक है। ऐसे में सरकार पहले ही इसे रोकने की हर संभव प्रयास कर रही है।

Mansukh Mandaviya

Minister of Health and Family Welfare-Mansukh Mandaviya (PC: PTI)

मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा, “देश को बधाई, कोरोना के खिलाफ जंग को और मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने एक दिन में 3 मंजूरी दी है, आपात स्थिति में CORBEVAX वैक्सीन, COVOVAX वैक्सीन और Molnupiravir नाम की एक एंटी वायरल दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है।”

यह भी पढ़ें

बच्चों को स्कूल में कैंप के माध्यम से लगेंगे वैक्सीन

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “CORBEVAX वैक्सीन भारत की पहली स्वदेशी ‘RBD प्रोटीन सब-यूनिट’ वैक्सीन है। यह भारत में विकसित तीसरी वैक्सीन है! इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई ने बनाया है।”

मनसुख मांडविया ने आगे बताया, “Nanoparticle वैक्सीन, COVOVAX का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा।”

एंटी वायरल दवा के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “एंटी वायरल दवा Molnupiravir देश की 13 कंपनियों द्वारा बनाई जाएगी। इसका इस्तेमाल COVID-19 के वयस्क रोगियों या अधिक गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आपातकालीन स्थिति में शर्तों के साथ किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें

43 लाख बच्चों को वैक्सीन देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तैयार, केंद्र के गाइडलाइन का इंतजार

अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पीएम मोदी ने COVID19 के खिलाफ जंग का नेतृत्व किया है। इन सभी मंजूरियों से महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। हमारे फार्मा उद्योग पूरी दुनिया के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं।
सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः।”

बता दें कि केन्द्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषयज्ञ समिति ने कुछ शर्तों के साथ CORBEVAX और COVOVAX वैक्सीन, और एक एंटी वायरल दवा को मंजूरी दी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे देशभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेजी मिलेगी और वैक्सीन की कमी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj